भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड में भाजपा से निष्कासित प्रीतम लोधी व लोधी समाज के संगठन की रैली के दौरान वाहनों की तोड़फोड़ व पथराव में दो थाना प्रभारी सहित आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए। अखिल भारतीय लोधी समाज, ओबीसी महासभा के सदस्य आज सुभाष तिराहे से रैली बस स्टैंड की तरफ ले जाने पर अड़े थे, जबकि निर्धारित रूट के अनुसार बायपास होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचना था। रूट बदलने पर जब रोका गया तो उपद्रव शुरू हो गया।
अखिल भारतीय लोधी-लोधा राजपूत महासभा, ओबीसी महासभा के सदस्य भिण्ड जिले के मेहगांव कृषि उपज मंडी में एकत्रित होकर भिण्ड कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने के लिए रैली के रूप में निकले थे, तय रूट से अलग जाने पर जब पुलिसकर्मियों ने रोका तो कुछ लोगों ने पत्थर फेंकना व वाहनों में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। इससे ड्यूटी पर मौजूद अजाक टीआई मनोज राजपूत, भिण्ड देहात थाना टीआई विनोद ंिसह कुशवाह, यातायात आरक्षक फिरोज खान, देहात थाने में पदस्थ आरक्षक अभिषेक गुप्ता, मालनपुर के प्रधान आरक्षक गजेंद्र सिह सिकरवार सहित करीब आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए। अभिषेक और गजेंद्र सिह सिकरवार को भिण्ड जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद रैली बस स्टैंड, परेड चैराहा, अग्रसेन चैराहा, इंदिरा गांधी चैराहे होते हुए ही लहार रोड पहुंची। बायपास पर स्थित रानी अवंतीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। मामले बिगड़ता देख मेहगांव, फूफ, भारौली, रौन, ऊमरी सहित अन्य थानों के फोर्स को तैनात किया गया था।
राज्यपाल के नाम अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे को दिए ज्ञापन में मांग की है कि इंटरनेट मीडिया पर पिछड़ा वर्ग, अजा वर्ग के खिलाफ फैलाई जा रही अफवाहों पर रोक लगाई जाए, शिवपुरी जिले के खनियाधानां में दुष्कर्म के आरोपी पर एफआईआर दर्ज किए जाने सहित अन्य मांगों को पूरा किया जाए। देश में ओबीसी वर्ग की जातिगत गणना कराकर जनसंख्या के आंकड़े सार्वजनिक किए जाएं, पिछले वर्ग समुदाय के मंडल आयोग की सभी सिफारिशों को तत्काल लागू किए जाने सहित अन्य मांगों को पूरा किया जाए।
भिण्ड के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे ने आज यहां बताया कि प्रीतम लोधी के द्वारा रैली का आयोजन किया गया था। जिसकी अनुमति नहीं ली गई थी, फिर भी काफी लोग इकट्ठे हो गए थे। रैली के लिए निर्धारित रूट बदलने पर पत्थरबाजी की गई है। दोषियों को चिह्न्ति कर कार्रवाई की जाएगी।