जबलपुर । पति-पत्नी का रिश्ता एक दूसरे को समझने का रहता है, सुख-दुख, परेशानियों में हमेशा एक दूसरे का साथ न छोडऩे का होता है। लेकिन जबलपुर के गोराबाजार में इस रिश्ते की परिभाषा ही बदल दी गई, एक क्रूक पति ने दहेज के लिए पत्नी को 36 घंटे तक कमरे में बंद रखा। खाना-पीने पर बंदिश लगाकर अपने मां-बाप के साथ टूर पर चला गया। गनीमत ये थी कि पीडि़ता पत्नी ने कमरे में बंद होने की सूचना अपनी बहन और जीजा को दी। उन्होंने पीडि़ता के घर पहुंचकर ताला तोड़ा और उस सकुशल बाहर निकाला। घटना की शिकायत पीडि़ता ने अपने परिजनों के साथ पहुंचकर गोराबाजार थाने में दर्ज कराई है।

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 33 वर्षीय पीडि़ता ने बताया कि उसका विवाह झाबुआ पावर प्लांट में कार्यरत योगेंद्र यादव के साथ 2021 में हुआ था शादी के बाद से ही पति और ससुर शैलेंद्र यादव लगातार प्रताड़ित कर रहे थे लेकिन वह लोक लाज के कारण सब कुछ सहती रही।

सोते हुए कमरे में किया कैद
पीडि़ता ने बताया कि आरोपी पति योगेंद्र यादव ने उसे सोते हुए कमरे में कैद कर दिया जब नींद से जागी तो देखा दरवाजा लॉक था जिसके बाद उसने फोन लगाया तो पति ने दो टूक कह दिया की हर बात बताना जरूरी नहीं है वह घबरा गई जिसकी सूचना उसने अपनी बहन और जीजा को दी जिसके बाद उसकी बहन और जीजा मौके पर पहुंचे और पीडि़ता को मुक्त कराया पुलिस ने बताया कि दहेज में आरोपी पति और परिजन लाखों रुपए की डिमांड कर रहे हैं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।