ग्वालियर।  थाना मुरार क्षेत्रान्तर्गत एसआर काॅलेज, बड़ागांव हाईवे के पास एक पार्लर संचालक के साथ लूट करने वाले कार सवार बदमाशों को डीडी नगर क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही लूट की घटना में प्रयुक्त मारूति स्विफ्ट कार व लूटे गये वीवो कम्पनी के दो मोबाइल व पांच हजार रूपये उनसे बरामद कर लिये गये है। पुलिस लुटेरों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी एवं नगर पुलिस अधीक्षक मुरार ऋषिकेष मीना ने बताया कि पुलिस टीम एक सूचना के बाद जब डीडी नगर क्षेत्र में पहुंची तो वहां दो संदिग्ध लड़के खड़े दिखाई दिये, जिन्होंने पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों संदिग्ध लड़कों को पीछा कर पकड़ लिया। पकड़े गये दोनों संदिग्ध लड़कों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने एक अन्य साथी की मदद से 1 अगस्त को रात्रि में एसआर काॅलेज, बड़ागांव हाईवे के पास एक व्यक्ति से लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा पकड़े गये दोनों बदमाशों से और अधिक पूछताछ करने पर उन्होंने अपने आप को डीडी नगर व सैनिक कालोनी का रहने वाला बताया तथा पकड़े गये आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटे गये वीवो कम्पनी के दोनों मोबाइल व पांच हजार रूपये नगद जप्त किये।
लूट की घटना में प्रयुक्त कार के संबंध में पूछने पर उन्होंने बताया कि कार उनके फरार साथी के घर पर है। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये बदमाशों की निशानदेही पर फरार आरोपी के घर से मारूति स्विफ्ट कार भी बरामद कर ली है। फरार आरोपी की पुलिस टीम द्वारा तलाश की जा रही है। पकड़े गये दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर उनसे लूट की शेष रकम व शहर में हुई अन्य लूट की वारदातोें के संबंध में पूछताछ की जाएगी। लुटेरों को पकड़ने में थाना प्रभारी मुरार निरी. शैलेन्द्र भार्गव, उनि के.के. पाराशर, मुकेल यादव, आरक्षक पंकज तोमर, योगेन्द्र सिकरवार, दिलीप कुमार, नीरज यादव, दिनेश राजावत, राजू मोगिया, राजेश राजावत की सराहनीय भूमिका रही है।