भोपाल। ब्राहमणों पर अभद्र टिप्पणी के मामले में भाजपा ने आज अपने ही नेता प्रीतम लोधी का मामला गरमाने पर उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया हैं। प्रीतम लोधी को 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर भाजपा ने बड़ा मैसेज दिया है कि वह सामाजिक टिप्पणी बगैरा के मामले में अब कतई रियायत नहीं बरतेगी, पार्टी नेताओं को अपनी मर्यादा में रहना होगा।
ज्ञांतव्य है कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के बेहद नजदीकी भाजपा नेता प्रीतम लोधी द्वारा ब्राहमणों पर की गई टिप्पणी गरमाने के बाद भाजपा ने आज सायं उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया हैं। इस टिप्पणी को लेकर ब्राहमण समाज बेहद नाराज है और शिवपुरी व ग्वालियर में उन पर मामला भी दर्ज हो चुका हैं। कुल मिलाकर ब्राहमणों का एक वर्ग इस टिप्पणी से बेहद नाराज है और भाजपा अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुये ब्राहमणों को कतई नाराज भी नहीं करना चाहती।