रीवा । मध्य प्रदेश के रीवा में अनुविभागीय अधिकारी के रीडर को दस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। यह रकम उसने एक प्रकरण को खारिज करवाने के बदले मांगी थी। 15 सदस्यीय टीम ने कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार कृषक विपुल मिश्रा ग्राम सेमरी कला, तहसील मनगंवा ने लोकायुक्त से शिकायत की थी। इसमें बताया था कि जमीन पर स्टे से फाइल हटाने के लिए एवं प्रकरण ख़ारिज करने के लिए वो अनुभिभागिय अधिकारी राजस्व के रीडर कमलेश तिवारी से मिला था। काम के बदले उन्होंने 20 हजार रुपये की मांग की थी। आखिरकार बात दस हजार पर तय हो गई। विपुल ने इसकी शिकायत लोकायुक्त को कर दी।

जांच के बाद लोकायुक्त ने आरोपी को रंगेहाथ पकड़ने की योजना बनाई और फरियादी विपुल को रुपये लेकर मनगवा के अनुभिभागिय अधिकारी राजस्व के कार्यालय में रीडर कमलेश तिवारी के पास भेजा। जैसे ही विपुल ने आरोपी रीडर को रुपये थमाए, वैसे ही लोकायुक्त  टीम ने उसे दबोच लिया। आरोपी को लोकायुक्त टीम पकड़ कर रेस्ट हाउस ले गई। जहां कार्रवाई जारी है।