जबलपुर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक आयोजन हुए। पूरा जिला तिरंगा रंग में रंग गया है। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन में हुआ। इस दौरान कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी का एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसमें सभी अधिकारी-कर्मचारी उनकी सराहना करते हुए थक नहीं रहे हैं। दरअसल कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले बच्चे बारिश में भीग रहे थे, उन्हें भींगता देख कलेक्टर बगैर छाता के उनसे मिलने पहुंच गए। कलेक्टर ने भीग रहे बच्चों से कहा कि बारिश ज्यादा हो रही तो आप लोग प्रस्तुति कैंसिल कर सकते हो लेकिन कलेक्टर की दरियादिली को देखकर बच्चों ने भी कहा जब आप हमारे लिए भीगते हुए यहां पहुंच सकते हो तो फिर हम भी प्रस्तुति दे सकते हैं। कलेक्टर को देख प्रभारी मंत्री सहित अन्य अधिकारी भी बारिश में तरबतर हो रहे बच्चों से मिलने पहुंचे।

पुलिस ग्राउंड मे 15 अगस्त के कार्यक्रम में आज एक बार फिर कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी का बच्चों के प्रति स्नेह देखने को मिला। कलेक्टर भारी बारिश में स्कूली बच्चों के बीच पहुंच गए। बच्चों को बारिश में भीगता हुआ देख कलेक्टर बिना छतरी लगाए मैदान में उतरे। कलेक्टर को बारिश में भीगता हुआ देख कर्मचारियों ने छतरी लेकर दौड़ लगा दी। लेकिन कलेक्टर ने छतरी लगाने से इंकार कर दिया। और बारिश में भीगते हुए बच्चों से बात की। कर्मचारी कलेक्टर के अगल-बगल ही छतरी लेकर खड़े थे लेकिन कलेक्टर ने छतरी लगाने से साफ इनकार कर दिया। बारिश के चलते कलेक्टर बच्चों से कार्यक्रम रद्द करने की अपील कर रहे थे, लेकिन कलेक्टर के लाख समझाने के बाद भी जोश से भरे बच्चों ने कार्यक्रम रद्द करने से इंकार कर दिया,और बारिश के बीच ही बच्चों ने अपना कार्यक्राम जारी रखा।