श्रीदेवी…..बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार जिन्होंने 300 फिल्मों में किया काम। बतौर प्रोड्यूसर भी फिल्मी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। एक्टिंग में इतनी उम्दा कि उन्हें हॉलीवुड निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग अपनी फिल्म जुरासिक पार्क के लिए कास्ट करना चाहते थे और उन्हें पद्मश्री से नवाजा भी जा चुका है। श्रीदेवी ने जुरासिक पार्क, बाहुबली, डर और बेटा जैसी फिल्मों के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था।

आज बर्थ एनिवर्सरी पर पढ़िए श्रीदेवी की कहानी और इनसे जुड़े अनसुने और दिलचस्प फैक्टस-

1. श्रीदेवी ने 4 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। 1980 और 1990 में श्रीदेवी और अनिल कपूर की जोड़ी बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ियों में से एक थी। दोनों ने साथ में 13 फिल्मों में काम किया है। दोनों ने मिस्टर इंडिया, लम्हे, लाडला और जुदाई जैसी सुपरहिट फिल्में सिनेमा जगत को दी हैं। एक्टर जितेंद्र के साथ भी उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था। जितेंद्र और श्रीदेवी ने करीब 16 फिल्मों में एक साथ काम किया है।

2. 1993 में हाॅलीवुड डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग अपनी फिल्म जुरासिक पार्क के लिए श्रीदेवी को कास्ट करना चाहते थे। उस समय श्रीदेवी का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस के लिस्ट में शुमार था, जिस कारण स्पीलबर्ग ने उनसे संपर्क किया था पर एक्ट्रेस ने फिल्म के लिए मना कर दिया था। उनका मानना था कि वो हिंदी सिनेमा के अलावा कोई भी बाहरी देशों की फिल्में नही करेंगी। बाहुबली में भी शिवगामी वाले रोल के लिए श्रीदेवी पहली पसंद थी। उस वक्त डेट के चक्कर में श्रीदेवी ने फिल्म को इनकार किया था। इसके बाद इस रोल को रम्या कृष्णयन ने किया था।

3. करियर के शुरुआती दिनों में श्रीदेवी फिल्मों में अपने डायलॉग को खुद हिंदी में डब नहीं कर पाती थीं, इसलिए उनकी बहुत सारी फिल्मों में एक्ट्रेस रेखा और नाज ने डबिंग की थी।

4. श्रीदेवी जब 13 साल की थी, तब उन्होंने 1976 में आई तमिल फिल्म में रजनीकांत की सौतेली मां का रोल निभाया था। इस रोल के लिए उन्होंने रजनीकांत से ज्यादा फीस ली थी।