ग्वालियर । केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर “हर घर तिरंगा” अभियान में पूरा देश रंग चुका है। हर वर्ग और हर समाज की इसमें भागीदारी हो रही है। श्योपुर जिले में भी जोश और उत्साह के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसका शुभारंभ केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद  नरेंद्र सिंह तोमर ने किया। यात्रा में हर वर्ग और हर समाज के लोग शामिल हुए।
केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश को आजादी यू ही नही मिली, हमारे पूर्वजो के त्याग और बलिदान से हमें आजादी मिली है। आज हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस अभियान के आव्हान के तहत भारतवर्ष के 130 करोड़ नागरिको को घरो पर तिरंगा फहराकर इस गौरवशाली क्षण का भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया है। आज चारो तरफ देश भक्ति की भावनाएं नागरिको के मन मष्तिक में हिलोरे मार रही है। यह तिरंगा देश की एकता, अखण्डता और हमारी अस्मिता का प्रतीक है। यह ऐसा प्रतीक है, जिस पर हर देशवासी का अधिकार है। इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा यही है कि एतिहासिक स्थलो पर ध्वजारोहण कर कार्यक्रम आयोजित किये जायें। जिससे हमारी गौरवशाली संस्कृति, वैभवशाली इतिहास और वीरता एवं बलिदान के परिचायक इन स्थलो को दुनिया जानें।