भोपाल। मप्र में करीब दो साल बाद नौवीं कक्षा की छात्राओं को एक बार फिर सरकार साइकिल का तोहफा देने जा रही है। इसके लिए प्रदेश के दो बड़े नगरों इंदौर और भोपाल को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चुना गया है। योजना के तहत भोपाल-इंदौर की छात्राओं को साइकिल खरीदने के लिए ई-रुपे वाउचर दिए जाएंगे, जिसके बाद  वह निर्धारित दुकान से साइकिल खरीद सकेंगी।

जबकि पायलट प्रोजेक्ट से हटकर अन्य जिलों में पहले के ही समान प्रभारी मंत्रियों की उपस्थिति में साइकिल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अनुमान के तौर पर समूचे प्रांत में करीब छह लाख साइकिलें खरीदी जाएंगी, जिसके लिए शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और दो महीने के अंदर साइकिलों का वितरण शुरू होगा। गौरतलब है कि सरकार आठवीं पास कर नौवीं की कक्षा में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को मुफ्त साइकिल देती है, लेकिन साल 2019 के बाद से साइकिल देना बंद था, जो अब फिर से शुरू किया जाएगा।