उज्जैन । मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में व्यवस्थाओं को दरकिनार कर उस समय हंगामा खड़ा हो गया था जब बुधवार सुबह 11 बजे के करीब भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या महाकाल दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ कुछ कार्यकर्ता चांदी गेट से उतरकर गर्भगृह में पहुंच गए। इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच गहमागहमी हो गई और मंदिर प्रशासन के स्टाफ से बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने धक्का मुक्की की इस दौरान उनके समर्थकों और मंदिर में मौजूद स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की और बहस हो गई।
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है जिस प्रकार से महाकाल मंदिर में आज दर्शन के दौरान कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों के साथ अभद्रता हुई है, उसको लेकर मंदिर कर्मचारियों के द्वारा एक शिकायत महाकाल थाने पर दी गई है। वीडियो में दिख रहे फुटेज के आधार पर 2 लोगों पर धारा 353 में कार्यवाही की गई है। और भी अन्य को चिन्हित किया जा रहा है। जो भी शामिल होंगे उन सभी पर कार्यवाही होगी प्रशासक गणेश धाकड़ के मोबाइल बंद को लेकर बोले की, जांच का विषय है जांच बनती है तो की जाएगी उचित कार्रवाई।