इंदौर। करीब 2 हफ्ते पहले बाणगंगा क्षेत्र के करोल बाग में फूड डिलीवरी ब्वॉय सुनील वर्मा निवासी बर्फानी धाम की लूट की नीयत से कुछ बदमाशों ने हत्या कर दी थी, जिसमें पुलिस ने पांच हत्यारों को पकड़ा, जिनमें तीन नाबालिग हैं। दरअसल सुनील फूड डिलीवरी बाय था। वह बाणगंगा क्षेत्र में फूड डिलीवरी के लिए गया था। तभी करोल बाग सर्विस रोड पर अज्ञात बदमाशों ने घेर कर उसे चाकू मारे और उसके पास रखे ₹4000 लूट कर भाग गए।

पुलिस ने लगातार इस मामले में आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे (cctv cameras) नही लगे होने के चलते पुलिस को कड़ी मशक्कत करना पड़ी। पुलिस को परंपरागत तरीके से मुखबिर को सक्रिय करना पड़ा। इस बीच हत्या में शामिल एक नाबालिग भुट्टे (corn) वाले के मुंह से ही हत्या का राज खुल गया। यह भुट्टे वाला हत्या में शामिल भी था।

भुट्टे वाले ने किसी व्यक्ति को बोल दिया कि उसके दोस्त अर्जुन और विशाल में कुछ लोचा कर दिया वह घर नहीं आ रहे हैं। यह बात उड़ते उड़ते पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने फिर मुखबिर लगाए और जिस पर मुखबिरों ने पुलिस को बताया कि इस भुट्टे वाले को पूरा घटनाक्रम मालूम है। जिसके बाद पुलिस ने भुट्टे वाले को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बता दिया था की घटना वाले दिन अर्जुन और विशाल के साथ वह और उसके दो अन्य नाबालिग साथी भी वारदात में शामिल थे। पहले सभी ने नशा क्या फिर फूड डिलीवरी ब्वॉय को चाकू मारकर लूट लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया।नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा जाएगा जबकि बालिगों को जेल पहुंचाया जाएगा।