इंदौर।   डाका डालने के लिए डिप्टी कलेक्टर के घर से बंदूक चुराने वाले बदमाशों को डाके के पहले ही पुलिस ने एक मैदान से गिरफ्तार कर डिप्टी कलेक्टर के घर से चुराई 12 बोर की बंदूक के साथ अन्य हथियार भी जब्त किए। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इनका ऐसा हश्र किया कि वे अस्पताल में चलकर नहीं जा सकते। इन्हें सहारा देकर अस्पताल ले गए।

लसूडिय़ा टीआई संतोष दूधी ने बताया कि स्कीम नंबर 136 आईडीए मल्टी के पास खाली मैदान में नशा करते सूरज पिता राजकुमार मारकड़े निवासी लाला का बगीचा, सोनू बौरासी निवासी बजरंग नगर, फैजल उर्फ मक्खी, साजिद खान दोनों निवासी शाहीबाग खजराना और आशीष पकड़ाए, जबकि एक अन्य भूरा कबाड़ी मौके से भाग गया। पुलिस का कहना है कि इनकी घेराबंदी की तो तीन बदमाशों के भागने के दौरान गिरने से हाथ-पैर टूट गए। इनमें सूरज को गंभीर चोटें आईं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे डकैती डालने की योजना बना रहे थे। महालक्ष्मी नगर में डिप्टी कलेक्टर के घर पर इन्होंनेे बंदूक चुराई थी। सूत्र बता रहे हैं कि घेराबंदी के दौरान पुलिस ने इनकी ऐसी पिटाई की कि अब इनका बुरा हाल है।