ग्वालियर। जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि ग्वालियर शहर के लिये निर्वाध रूप से पेयजल आपूर्ति की जायेगी। जल संसाधन विभाग के ककैटो एवं पहसारी जलाशयों से तिघरा डैम को भरा जा रहा है, जिससे शहर की पेयजल आपूर्ति में बाधा न आए। उन्होंने गुरूवार को ग्वालियर में जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर ग्वालियर शहर की पेयजल आपूर्ति के लिए जलाशयों में उपलब्ध पानी के बारे में जानकारी ली। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
यहाँ व्हीआईपी सर्किट हाउस मुरार में आयोजित हुई बैठक में प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने निर्देश दिए कि जल संसाधन, नगर निगम एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग आपस में समन्वय बनाकर काम करें, जिससे शहर की पेयजल आपूर्ति निर्बाध रूप से होती रहे। उन्होंने बैठक में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वर्षा ऋतु को ध्यान में रखकर जल संसाधन विभाग के हर जलाशय व बांध पर विशेष निगरानी रखें। किसी भी हालत में बाँधों व जलाशयों पर अप्रिय घटना नहीं होनी चाहिए। जलाशयों में पानी का स्तर बढ़ने पर समय से समीपवर्ती गाँवों को सचेत करें, जिससे गाँववासी सुरक्षित स्थान पर पहुँच सकें।
मुख्य अभियंता जल संसाधन आरपी झा ने बैठक में जानकारी दी कि वर्तमान में जिले के जलाशयों में उपलब्ध पानी से ग्वालियर शहर की एक वर्ष तक पेयजल आपूर्ति हो सकेगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में तिघरा में लगभग 47 प्रतिशत पानी उपलब्ध है। साथ ही पहसारी से तिघरा को भरने के लिये लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। ककैटो जलाशय में वर्तमान में 67 प्रतिशत और पहसारी में 46 प्रतिशत पानी उपलब्ध है। ग्वालियर शहर की पेयजल आपूर्ति के लिये तिघरा से वर्तमान में नगर निगम को प्रतिदिन 330 एमएलडी पानी दिया जा रहा है।