इंदोर ! सिमी के सरगना सफदर नागौरी और उसके साथियों को गुजरात पुलिस की कड़ी सुरक्षा में रविवार रात को इंदौर लाया गया. नागौरी सहित नौ आरोपियों पर देशद्रोह के मामले में कोर्ट में सोमवार को सुनवाई शुरू की गई. गुजरात की अहमदाबाद जिले से प्रोटेक्शन वारंट पर नागौरी को ट्रेन के जरिए कड़ी सुरक्षा के बीच इंदौर लाया गया. उसके साथ आठ आतंकियों की जिला कोर्ट में 17 से 21 अक्टूबर लगातार पांच दिन पेशी होगी !