भोपाल। राजधानी के श्यामला पहाड़ी स्थित मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर अब एक प्रशासनिक भवन भी होगा, जहां से मुख्यमंत्री के आवासीय कार्यालय का संचालन किया जाएगा।
यह भवन दो मंजिला होगा, जिसमें अधिकारियों के बैठने के लिए 20 कमरे होंगे। यहां पर 6 बड़े कॉन्फ्रेंस हॉल भी होंगे, जिनमें कैबिनेट बैठक से लेकर आला अफसरों के संग समीक्षा बैठक भी होगी। यहां शासकीय योजनाओं और उनके क्रियान्वयन का फीडबैक हासिल करने के लिए विशेष तौर पर नियंत्रण कक्ष भी रहेगा। इसके अलावा वीआईपी पार्किंग भी बनाई जाएगी।
प्रशासनिक भवन का यह काम इस साल के अंत तक पूरा होगा। उसके बाद अगले साल के शुरू में सीएम आवास के भूतल में कार्यरत ऑफिस को यहां शिफ्ट किया जाएगा। दरअसल, सीएम और उनके परिवार की अब तक की आवासीय व्यवस्था ऐसी थी कि पूरे परिवार को पहले तल तक पहुंचने के लिए ऑफिस के बीच से गुजरना होता था। इसके बाद चौथी बार सत्ता में आने पर सीएम ने लोक निर्माण विभाग को प्रशासनिक भवन की जरूरत बताई, फिर इसे इसी साल पूरा करने की योजना पर काम शुरू हुआ।