भोपाल। मध्य प्रदेश में जहां शराबबंदी को लेकर जहां पूर्व सीएम उमा भारती लगातार प्रदर्शन कर रही हैं, वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान केंद्र सरकार के नशामुक्त भारत अभियान में देश भर में अव्वल आने के बाद शराब नीति में संशोधन की बात कही है। सीएम शिवराज ने कहा है कि जहां भी महिलाओं को दिक्कत होगी, वहां से शराब की दुकानें शिफ्ट की जाएंगी।
सीएम शिवराज ने यह भी कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश में कहीं भी अवैध शराबकी बिक्री न हो। उन्होंने कहा कि जहां महिलाओं को शराब की दुकानों के संचालन में समस्या है, वहां से शराब की दुकानों को स्थानांतरित (transferred) करने के लिए एक कार्य योजना बनाई जाए। चौहान ने कहा कि ई-एक्साइज सिस्टम के साथ ट्रैक ऐंड ट्रेस सिस्टम लागू होने से राज्य में एक्साइज सेक्टर में लगातार सुधार हो रहा है।
छोटे टैक्सपेयर्स पर फोकस
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि रेवेन्यू कलेक्शन को बढ़ावा देने के लिये छोटे टैक्सपेयर्स को भरोसे में लिया जाए। उन्होंने कहा कि रेवेन्यू कलेक्शन के ऐक्शन प्लान को लागू करने के लिए इन छोटे टैक्स पेयर्स को शिक्षित भी किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी के इस्तेमाल पर भी बल दिया।
नए टैक्सपेयर्स के लिए होगी वेलकम किट की व्यवस्था
अफसरों के साथ सीएम चौहान की बैठक में बताया गया कि जीएसटी के नए टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए वेलकम किट डिवेलप की गई है ताकि टैक्स कलेक्शन के लिए एक सिंपल और क्लीन व्यवस्था हो सके। छोटे टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए वॉट्सऐप बेस्ड चैट बॉक्स भी उपलब्ध है जिसके माध्यम से टैक्सपेयर्स की शंकाओं का समाधान किया जाता है। इसके साथ ही टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए प्रत्येक कार्यालय में हेल्प डेस्क भी स्थापित किए गए हैं। टैक्सपेयर्स को नए नोटिफिकेशन की जानकारी यूट्यूब चैनल के जरिए उपलब्ध कराई जा रही है और सभी नोटिस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन जारी किए जा रहे हैं।