भिण्ड । मध्यप्रदेश के भिण्ड में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी नेता केपी सिंह भदौरिया की पुत्र वधू निर्विरोध चुनी गई। बीजेपी के पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह की पत्नी अध्यक्ष पद के लिए प्रबल दावेदारी बनी हुई थी। परंतु अंत समय में जब निर्वाचन प्रक्रिया से पूर्व विधायक की पत्नी समेत छह सदस्यों ने दूरियां बनाई। निर्वाचन प्रक्रिया में हिस्सा न लेने पर जिला प्रशासन ने कामना सुनील सिंह को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक जिला पंचायत कार्यालय पर केपी सिंह अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। यहां पुत्र वधु कामना सुनील सिंह द्वारा अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी पेश की। इस दौरान 13 से अधिक जिला पंचायत सदस्य उनके समर्थन में खड़े नजर आए।

इस पूरे मामले में पूर्व विधायक की पत्नी समेत कांग्रेस जिला अध्यक्ष की मां सूर्यमुखी समेत कुल छह सदस्यों ने अध्यक्ष के चुनाव में भागीदारी नहीं निभाई।