अति0 पुलिस महानिदेशक ग्वालियर जोन डी. श्रीनिवास वर्मा द्वारा पुलिस लाईन ग्वालियर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के प्रारंभ में अति0 पुलिस महानिदेशक ग्वालियर जोन को क्वाटर गार्ड पर सलामी दी गई, उसके बाद वार्षिक परेड का निरीक्षण किया गया, तद्उपरान्त दरबार लगाकर पुलिस जवानों से रूबरू हुए। इस दौरान पुलिस जवानों द्वारा बताई गई अपनी समस्याओं का उनके द्वारा यथासंभव शीघ्रता से निराकरण करने का आश्वासन देते हुए उपस्थित पुलिस अधिकारियों को जवानों की समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश भी दिये। उनके द्वारा विभाग को आवंटित विभिन्न शासकीय वाहनों तथा नवनिर्मित शासकीय भवनों की जानकारी ली।
तत्पश्चात् उन्होंने रक्षित निरीक्षक ग्वालियर रंजीत सिंह से पुलिस लाइन की शाखा वार जानकारी ली और पुलिस लाईन का भ्रमण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी, अति0 पुलिस अधीक्षक शहर-दक्षिण श्रीमती मृगाखी डेका, अति0 पुलिस अधीक्षक शहर मध्य/यातायात अभिनव चैकसे, अति0 पुलिस अधीक्षक शहर-पश्चिम गजेन्द्र वर्धमान, अति0 पुलिस अधीक्षक शहर-पूर्व राजेश डण्डोतिया, अति0 पुलिस अधीक्षक देहात जयराज कुबेर, डीएसपी लाईन विजय भदौरिया के अलावा पुलिस के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।