बॉलीवुड सितारों की पर्सनल लाइफ में फैंस की बेहद दिलचस्पी होती है। कौन-सा स्टार किसे डेट कर रहा है?, शादीशुदा जिंदगी (married life)कैसी है या कोई स्टार शादी क्यों नहीं कर रहा…? इन सभी सवालों में लोगों को काफी उत्सुकता होती है। फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने अब तक घर नहीं बसाया है और वह घर बसाएंगे इसकी भी काफी कम उम्मीद है, क्योंकि वह कई बार शादी से इनकार कर चुके हैं। फैंस यह जानना चाहते हैं कि आखिर इन सितारों ने सिंगल रहने का फैसला क्यों लिया है और यह जिंदगी कैसे बिता रहे हैं! आइए जानते हैं इन सवालों के जवाब
सलमान खान
सलमान खान को अब भी मोस्ट एलिजिबल बैचलर कहा जाता है। वह अब तक सिंगल हैं। इसे लेकर कई बार उनसे सवाल पूछा जा चुका है। एक बार उन्होंने रिलेशनशिप को लेकर कहा था कि वह सिंगल ही खुश हैं। सलमान ने कहा था, ‘मुझे शादी करने और गर्लफ्रेंड बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। मुझे अपना सिंगल स्टेटस पसंद है। मैं इतने सालों से सिंगल हूं और मुझे ऐसे ही रहना पसंद है। आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि मैं कितना खुश हूं।’
अमीषा पटेल
अभिनेत्री अमीषा पटेल ने भी शादी नहीं की है। बीच में फैजल पटेल के साथ उनकी शादी की अफवाह उड़ी। इस पर उन्होंने कहा था, ‘मैं सिंगल हूं और सिंगल रहकर ही खुश हूं। मुझे फिलहाल रिलेशनशिप में कोई दिलचस्पी नहीं है।’
तब्बू
अपने फिल्मी किरदारों से दिल जीतने वाली अभिनेत्री तब्बू ने भी अब तक घर नहीं बसाया है। वह सिंगल रहकर ही अपनी लाइफ को परफेक्ट तरीके से जी रही हैं। एक बातचीत में उन्होंने कहा था, ‘मुझे नहीं लगता कि सिंगल कोई खराब शब्द है। एक वक्त था, जब सिंगल होना खराब माना जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। आपकी खुशी के कई स्रोत हो सकते हैं, जो रिलेशनशिप से अलग हों। आप अपने अकेलेपन से खुद डील कर सकते हैं, लेकिन अगर एक गलत पार्टनर के साथ बंध गए तो वह अकेलेपन से भी खराब स्थिति होगी।’
तुषार कपूर
अभिनेता तुषार कपूर भी अब तक अविवाहित हैं। हालांकि, वह एक बच्चे के पिता हैं। इसके लिए उन्होंने सरोगेसी की मदद ली और वह बेहद खुश हैं। तुषार कपूर ने एक बातचीत में कहा था कि उनकी जिंदगी काफी खुशहाल है और पूर्ण है। तुषार के मुताबिक, ‘मुझे लगता है कि मैंने सही स्टेप लिया है। मुझे ऐसा लगता है कि मेरी जिंदगी खुशियों से भरी है। मैं अपने बेटे के साथ समय बिताता हूं। मैं किसी और के साथ यह समय साझा नहीं करना चाहता।’
अक्षय खन्ना
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना ने भी सिंगल रहने का फैसला किया है। एक बातचीत में उन्होंने कहा था कि वह कभी शादी नहीं करेंगे और हमेशा अविवाहित ही रहेंगे। रिश्तों के बारे में बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा था कि वह किसी को डेट कर सकते हैं, लेकिन हमेशा साथ नहीं रह सकते। अक्षय ने कहा था, ‘मैं शादीशुदा जिंदगी को मिस नहीं करता हूं। मुझे किसी की कंपनी में होना अच्छा लगता है, लेकिन उसमें एक कट-ऑफ पॉइंट भी होना चाहिए। मैं एक सुंदर, प्यारे और केयरिंग रिलेशनशिप में हो सकता हूं, लेकिन वह पूरे 24 घंटे और 30 दिनों वाली बात न हो। दिन के आखिर में मुझे मेरा समय चाहिए और मैं अकेले ही इसे बिताना चाहता हूं। यह चीज मैं कभी नहीं छोड़ूंगा और इसी तरह जिंदगी जीना चाहता हूं। कमिटमेंट को लेकर मुझे कोई डर है, ऐसा नहीं है। मुझे हैरानी होती है कि बिना किसी स्पेस के लोग कैसे जिंदगी जीते हैं। अगर मैं ऐसा करूंगा तो मुझे घुटन होगी। ‘