जबलपुर। जबलपुर लोकायुक्त टीम ने आज शनिवार को पंचायत समन्वयक अधिकारी कार्यालय जनपद पंचायत सिवनी को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पूर्व सरपंच से सीसी रोड का लंबित बिल पास करने के एवज में रुपयों की डिमांड कर रहा था। जिसके बाद पीडि़त ने लोकायुक्त में शिकायत की थी। मामले की जांच के बाद लोकायुक्त ने जिला अस्पताल के पास आरोपी को रंग लगे हुए नोटों के साथ दबोच लिया। जिससे पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार लोकायुक्त ने सुमेर सिंह उईके, पंचायत समन्वयक अधिकारी कार्यालय जनपद पंचायत सिवनी को रिश्वत लेते हुए जिला अस्पताल के पास गिरफ्तार किया है। जिसकी शिकायत लोकायुक्त को करते हुए सत्येंद्र सिंह राजपूत पिता स्वर्गीय गुलजार सिंह राजपूत 53 वर्ष ग्राम पोतलपानी तहसील ,जिला सिवनी ने बताया था कि उनकी पत्नी सरपंच ग्राम पंचायत सागर रही है। जिन्होंने अपने कार्यकाल में ग्राम पोतलपानी में सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य किया गया था। जिसका शेष बिल करीब 1,96000 का भुगतान कराने के एवज में 15000 की मांग की गई थी। जिसके बाद लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए सुमेर सिंह उईके को दबोच लिया है। ट्रैप दल में निरीक्षक कमल सिंह उईके निरीक्षक ऑस्कर किंडो व ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे ।