भोपाल।   राजधानी में पुलिस कस्टडी से एक आरोपी के भागने का मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने ईदगाह हिल्स इलाके में चोरी किए जाने के मामले में 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने तीनों बदमाशों से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश करना था मगर इसके पहले तीनों आरोपियों को दो पुलिस के जवान हमीदिया अस्पताल मेडिकल के लिए ले जा रहे थे। इसी दौरान एक दीपक रावत नाम का आरोपी मौका पाकर हथकड़ी से हाथ निकाल लिया और देखते ही देखते पुलिस वाहन से कूद गया। आरोपी के फरार होने के बाद शाहजहांनाबाद पुलिस के हाथ पैर फूल गए और आनन फानन में आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई।

पुलिसकर्मी थे, इसलिए दोनों पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। वही मामले में आगे की जांच की जा रही है कि आखिर आरोपी पुलिस की कस्टडी से भागने में सफल कैसे रहा है। आरोपी के पहले के भी आपराधिक रिकॉर्ड हैं जिनकी पुलिस जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी एचआईवी एड्स से पीड़ित है जिसके चलते पुलिस ने उससे दूरी बना कर रखी थी और हाथ में लगी हथकड़ी भी टेक्निकल खराब थी। इसके चलते यह घटना घटित हुई है। इससे पहले भी दीपक रावत पुलिस की कस्टडी से भागने का प्रयास कर चुका था। वही दीपक रावत का उसकी पत्नी से भी विवाद चल रहा है, इसलिए पुलिस पूरे मामले में उसके घर के आस-पास भी नजर बनाए हुए हैं।