भोपाल। मप्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने स्वीकार किया है कि प्रदेश कांग्रेस के 11 विधायकों ने भाजपा से पैसे लेकर राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग की है। नायक ने कहा कि इन विधायकों को कांग्रेस अगले चुनाव में टिकट नहीं देगी। नायक ने कहा कि कांग्रेस अपने विधायकों की स्थिति को लेकर प्राइवेट एजेंसी से लगातार सर्वे करा रही है, जिसके आधार पर टिकट तय होंगे। इसके पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, सज्जन सिंह वर्मा सहित कई नेताओं ने आरोप लगाया था कि क्रॉस वोटिंग के लिए विधायकों को 50-50 लाख का ऑफर दिया गया है।