सीरीयल ‘बालिका वधू’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अविका गौर हर दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। अविका ने अपने करियर में खूब सफलता हासिल की है।
उन्होंने छोटी आनंदी के नाम से पहले तो हर दिल में जगह बनाई और फिर उसके बाद जब वो बड़ी हुईं, तो इंटरनेट पर छा गईं। अविका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हर दिन उनकी फोटोज खूब वायरल होती हैं। अविका का फैशन सेंस बहुत अच्छा है। वो अपने वेकेशन की तस्वीरों से भी सबके होश उड़ा देती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने मालदीव से अपनी ग्लैमरस फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं। इनकी इस झलक को देखकर फैंस अपना सूद-बूद खो सकते हैं।
बड़ी और बोल्ड हो गई आनंदी
‘बालिका वधू’ (Balika Vadhu) की यंग आनंदी अविका गौर (Avika Gor) एक स्टाइल डिवा में बदल गई हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी के साथ मालदीव में हैं। वे दोनों वहां अपना वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं। अविका ने अपने हॉलिडे पर स्टाइलिश बीचवियर पहने वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो किसी जलपरी से कम नहीं लग रही हैं। अविका का ये वीडियो उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।
बिकिनी में आग लगातीं एक्ट्रेस
अपने आखिरी दिन अविका ने कवर-अप के साथ एक रील स्पोर्टिंग फैंसी स्विमवीयर में वीडियो शेयर किया। एक ब्लैक टैंक टॉप और ब्लू शॉर्ट्स में भी है। अविका ने पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘मैंने अपना दिल मालदीव में छोड़ दिया – मैं आपको जल्द ही मिलूंगी।’