भोपाल। मप्र में वर्तमान एवं पूर्व सांसद और विधायकों से जुड़े भ्रष्टाचार तथा आपराधिक प्रवृत्ति के मामले अब सिर्फ भोपाल ही नहीं बल्कि इंदौर,जबलपुर और ग्वालियर की भी विशेष अदालतों में सुने जा सकेंगे। इंदौर में जस्टिस मुकेश नाथ की अदालत में ऐसे प्रकरणों की सुनवाई होगी।
इस विशेष अदालत का क्षेत्राधिकार इंदौर, उज्जैन, देवास, रतलाम, मंदसौर,धार,झाबुआ, बड़वानी, अलीराजपुर, नीमच के साथ ही खरगोन और खंडवा होगा जहां उक्त जिलों से आने वाले सांसद-विधायक के मामले सुने जायेंगे। दरअसल,साल 2017 में भोपाल में विशेष अदालत गठित हुई थी। उसके बाद से पूरे प्रदेश के मामले यहीं सुने जाने से लंबित प्रकरण बढ़ रहे थे। नतीजतन तीन और विशेष अदालतों का गठन किया गया। चार साल में सांसद-विधायक से जुड़े अधिकांश मामले राजनीतिक थे। करीब 150 मामलों में से आधे मामले अनसुने ही रहने के फलस्वरूप हाईकोर्ट ने तीन और अदालतें गठित करने का निर्णय लिया।