ग्वालियर। भिण्ड जिले के ब्लॉक अटेर के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को परोसा जा रहा मध्यान्ह भोजन गुणवता का ना होते हुए उन्हें किसी वर्तन में नहीं बल्कि अखबार की रद्दी पर परोसकर खिलाया जा रहा है। इस गंदगी में भोजन परोसने की बात सामने आने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रवीण सिंह ने स्कूल के प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
स्कूली बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए परोसे जा रहे मध्यान्ह भोजन पर शासन की ओर से करोडों रुपए प्रतिमाह खर्च किए जा रहे हैं। इसके बाद भी बच्चों को मैन्यू के अनुसार भोजन नहीं मिल रहा है। जिले भर के सभी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन की हकीकत जानने के लिए कलेक्टर इलैया राजा टी ने विभिन्न विभागों के तीन सैकडा से अधिक अधिकारियों को जांच का जिम्मा सौंपा है। इन्हीं निर्देशों के तहत अटेर ब्लॉक के बीआसी महावीर सिंह तोमर ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय अटेर का निरीक्षण किया तो बच्चे किसी बर्तन में नहीं बल्कि अखबार के टुकडों में खाना खाते मिले। खाने में भी मैन्यू का कहीं अतापता नहीं था। दाल के नाम पर पानी था जबकि दाल कहीं नहीं दिख रही थी। बर्तन खरीदने के लिए तीन माह पहले ही प्रधानाध्यापक के खाते में रुपए जमा करा दिए गए थे। इस लापरवाही के लिए स्कूल के प्रधानाध्यापक रमेशचंद दुबे को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रवीण सिंह ने निलंबित कर दिया है।
जिला पंचायत के सीईओ प्रवरण सिंह ने बताया कि जिले भर के स्कूलों में मध्यान्ह भोजन की गुणवता काफी दयनीय है। अब सभी स्कूलों की जांच की जा रही है जिन स्कूलों में मैन्यू के अनुसार मध्यान्ह भोजन नहीं बनाया जाएगा उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *