भोपाल ! भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्यप्रदेश इकाई की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक बुधवार से ग्वालियर के मुरार स्थित प्रगति विद्यापीठ के परिसर में शुरू हो रही है। इस बैठक में प्रदेश में संगठन विस्तार और जनोन्मुखी योजनाओं, गरीब कल्याण अभियान को जन आंदोलन बनाने का खाका तैयार किया जाएगा। भाजपा के प्रदेश कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, कार्य समिति की बैठक की शुरुआत 28 सितंबर को परंपरागत तरीके से होगी। बैठक में हिस्सा लेने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्रसिह तोमर, पार्टी उपाध्यक्ष प्रभात झा, प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ग्वालियर पहुंच चुके हैं।
बयान के अनुसार, दो दिवसीय बैठक में प्रदेश भर से 500 से अधिक पदाधिकारी भाग लेंगे। इस बैठक में हाल ही में संपन्न हुए कोझिकोड राष्ट्रीय सम्मेलन के संकल्पों को धरातल पर उतारने, पं़ दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी में गरीब कल्याण को जनांदोलन बनाने का खाका तैयार किया जाएगा।