जबलपुर । भाजपा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज शनिवार को कुछ देर के लिए जबलपुर पहुंचे। पत्रकारों से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने ईव्हीएम की पारदर्शिता पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जब हार निश्चित होती है तो प्रश्र उठना लाजिमी है।
केंद्रीय मंत्री ने पूरे भरोसे से कहा कि नगरीय निकाय के चुनावों में भाजपा की सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विकास कार्यों को लोगों ने सराहा है इसलिए नगरीय निकाय में भाजपा का परचम लहरायेगा। श्री सिंधिया ने कांग्रेस नेताओं से कहा कि प्रश्र उठाने से अच्छा है कि वह अपने गिरेबां पर जाकर देखें, मंथन करें की जनता ने उन्हें क्यों नाकारा। डुमना विमानताल पर कुछ रूकने के बाद केंद्रीय मंत्री कटनी के लिए रवाना हो गए।