शिवपुरी। शिवपुरी से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। पत्नी से विवाद के बाद पति ने पांच साल की बेटी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। बच्ची को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया, जहां मासूम ने दम तोड़ दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार रात सीता जाटव ने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। सीता ने पुलिस को बताया कि उसका एक बेटा और एक बेटी है। पति मनोज जाटव से हाल ही में हुए विवाद के बाद वह मायके आ गई थी।
पीड़ित मां ने बताया कि उसका पति नशे में धुत होकर उसे लेने बड़ौदी आया और ससुराल चलने की बात कही लेकिन क्योंकि वो नशे में धुत था, इसलिए सीता ने उसके साथ जाने से मना कर दिया। जिसके बाद उसका पति भड़क गया। उसने बेटी नैना पर पेट्रोल डाल दिया और आग लगा दी। मासूम को बचाने के लिए मां और भाई दौड़े लेकिन वो भी आग के चपेट में आ गए। मासूम को जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसकी हालत देखकर उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बच्ची 75 प्रतिशत झुलस गई थी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।