ग्वालियर। बुधवार को प्रथम चरण में ग्वालियर की नगर सरकार चुनने के लिए मतदान हुआ। इस बार मतदान प्रतिशत अपेक्षाकृत कम ही रहा। मात्र लगभग 49 प्रतिशत मतदान होने के बाद पार्टियां चिंतन में पड़ गई है। कम वोटिंग के पीछे निर्वाचन आयोग और प्रशासन के मिस मैनेजमेंट की बात सामने आ रही है। पर्चियां नहीं होने की शिकायत सबसे ज्यादा मतदाताओं द्वारा बात कही गई है। बिना पर्ची के अधिकतर बूथों पर मतदान नहीं करने दिया गया। जिससे मतदाताओं को बिना वोट डाले ही लौटना पड़ा। कई बूथों पर इसको लेकर झगड़े होने की स्थिति भी निर्मित हुई। वहीं कई पर मानमनौब्बल के बाद कुछ को मतदान करने भी दिया गया। लेकिन फिर भी मिस मैनेजमेंट के चलते मतदान प्रतिशत कम होना चिंता का विषय है।