भोपाल।  भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर सहित 11 नगर निगमों के चुनाव में प्रचार का शोर सोमवार की शाम को थम जाएगा। इसके साथ ही कुल 133 नगरीय निकायों में चुनाव का शोर सोमवार की शाम को थम रहा है। इन सभी निकायों में 6 जुलाई को मतदान होना हैं। इसके चलते सभी दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रचार का शोर थमने ही महापौर उम्मीदवार और पार्षद उम्मीदवार डोर टू डोर जनसम्पर्क करेंगे।

नगरीय निकाय के पहले चरण यानि 6 जुलाई को भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, खंडवा, सिंगरौली, छिंदवाड़ा, सतना, सागर, उज्जैन, बुरहानपुर नगर निगम में मतदान होना हैं। इनके अलावा विदिशा, राजगढ़, सीहोर, गुना, अशोक नगर, दतिया, सिवनी, नरसिंहपुर, नीमच, शाजापुर, मंदसौर, छतरपुर, बैतूल, हरदा, श्योपुर नगर पालिका का भी मतदान 6 जुलाई को होना हैं। इन शहरों में भी सोमवार की शाम को चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा।