विदिशा/सीहोर। हर गरीब का पक्के घर का सपना साकार करना हमारा संकल्प है। जिन परिवारों के पास घर के लिए प्लॉट नहीं हैं, उन्हें हम प्लॉट देंगे। स्व सहायता समूहों के माध्यम से गरीब बहनों की आमदनी 10 हजार रुपये प्रतिमाह तक पहुंचे, इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। विकास और जनकल्याण के ये काम लगातार चलते रहें, इसके लिए जरूरी है कि आप भाजपा प्रत्याशियों को अपना समर्थन दें। आप नगर की सरकार बनाएं और विकास की जिम्मेदारी हम पर छोड़ दें।
यह बातें गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा और सीहोर में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने विदिशा में जहां नगर के विकास का संकल्प पत्र जारी किया, तो सीहोर में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया। मुख्यमंत्री ने विदिशा की सभा में पार्टी में शामिल हुए 100 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं का स्वागत भी किया।
विदिशा आगे बढ़े, यही मेरा संकल्प है
मुख्यमंत्री चौहान ने पार्टी प्रत्याशियों के साथ विदिशा के विकास का घोषणा पत्र जारी किया। उन्होंने कहा कि यह संकल्प पत्र विदिशा के वरिष्ठ नेताओं एवं समाजसेवियों ने बनाया है। इसमें बताए गए कार्यों को पूरा कराना मेरी जवाबदेही है। उन्होंने कहा कि मैंने विकास में हमेशा विदिशा को आगे रखा। पहले विदिशा मेडिकल कॉलेज और अब बुधनी में मेडिकल कॉलेज खुलेगा। विकास के क्षेत्र में विदिशा कभी पीछे नहीं रहेगा। विदिशा में बेहतरीन सड़कों का जाल बिछाया, पुल-पुलिया आदि का निर्माण किया। अब हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का संकल्प है। मेरा विदिशा आगे बढ़े, सुंदर बने, यही मेरे जीवन का संकल्प है।
विकास और जनकल्याण के लिए भाजपा को आशीर्वाद दें
उन्होंने कहा कि हमने माफिया, अपराधियों के अवैध कब्जे से 21000 एकड़ सरकारी जमीन मुक्त कराई। जो भी भोली भाली जनता को परेशान करेगा, बहन-बेटियों पर बुरी नजर डालेगा, उसकी संपत्ति पर बुलडोजर चलेगा। हमारी सरकार एक घर में रहने वाले हर परिवार को अलग- अलग फ्री में प्लॉट देगी। हमारा संकल्प हर गरीब के पक्के घर के सपने को सच करना है, लेकिन कमलनाथ जी ने तो केंद्र से मिले पक्के मकानों को वापस कर दिया था। कांग्रेस की सरकार ने गरीबों के मकान छीनने का पाप किया। हम अगले 3 साल में गरीब परिवारों को पक्का मकान देंगे। कांग्रेस ने गरीबों के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। बुद्धि रहते हुए भी ये बेटे-बेटी मेडिकल,इंजीनियरिंग की पढ़ाई अंग्रेजी के कारण नहीं कर पाते थे। हमने फैसला किया है कि मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिन्दी में करवाई जायेगी। हमारी कोशिश है कि स्वसहायता समूह की हमारी बहनों की प्रतिमाह की आमदनी कम से कम दस हजार रुपये हो। इसके लिए हम लगातार काम कर रहे हैं। विकास और जनता के कल्याण के लिए आप भाजपा को अपना आशीर्वाद दीजिये।
मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए उमड़ा सीहोर
मुख्यमंत्री चौहान ने गुरुवार को सीहोर में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरान मुख्यमंत्री का पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों के द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया। रोड शो चाणक्यपुरी सीवन स्काई से शुरू हुआ जो शहर के भोपाल नाका, इंग्लिश पुरा,कोतवाली चौराहा,मेन रोड छावनी,होता हुआ अटल चौराहा लिसा टॉकीज पहुंचा। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ रथ पर सीहोर के प्रभारी मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, भोपाल सांसद प्रज्ञासिंह ठाकुर,पूर्व मंत्री ठाकुर रामपालसिंह, सीहोर विधायक सुदेश राय, आष्टा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय, सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय सहित अन्य जनप्रतिनिधि सवार थे।
आपके स्नेह का ऋण सीहोर का विकास करके उतारूंगा
सीहोर में जनसभा में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्यारे भाइयों-बहनों, आज रोड शो में जो आपने जो अपार प्रेम और अपनत्व की वर्षा की है, उसके लिए हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं। आपको वचन देता हूं कि आपका विश्वास टूटने नहीं दूंगा। आपके इस अमूल्य अनुराग का ऋण सीहोर का चहुंमुखी विकास करके उतारूंगा। उन्होंने कहा कि सीहोर के भाइयों-बहनों, आप दिल पर हाथ रखकर बताइये कि जो विकास के काम हुए हैं, अगर कांग्रेस होती, तो हो सकते थे क्या? विकास के जितने काम हुए, भाजपा ने किये और आगे भी हमारी पार्टी ही करेगी। मेरे पास विकास और जनकल्याण के कामों के लिए पैसे की कमी नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सीहोर के चिंतामन गणेश जी का मंदिर हम सब की आस्था और श्रद्धा का केंद्र है। गणेश जी हम सबको चिंता मुक्त कर देते हैं। इस मंदिर को उज्जैन के महाकाल मंदिर एवं सलकनपुर के बिजासन धाम की तरह सीहोर भव्य स्वरूप देंगे। मंदिर के लिए एक ट्रस्ट बनाने भी बनाया जाएगा। लेकिन सीहोर कायाकल्प तब होगा जब आप 6 जुलाई को कमल के बटन को दबाएंगे और अपने अपने वार्ड से पार्षद चुन करके सीहोर नगर पालिका में भेजकर सीहोर में कमल की नगर सरकार बनाएंगे। मुख्यमंत्री ने सभा में उपस्थित नागरिकों को सीहोर में कमल खिलाने का संकल्प भी दिलाया।
जबलपुरः मुख्यमंत्री ने महापौर एवं पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में किया रोड शो
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को जबलपुर महानगर की तीन विधानसभाओं में पार्टी के महापौर प्रत्याशी डॉ जितेंद्र जामदार एवं पार्षद प्रत्याशियो के समर्थन में रोड शो कर जनता से आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश मिलकर मध्यप्रदेश का विकास कर रहे है। विकास की कड़ी में एक माला और पिरोते हुए नगर निगम के महापौर पद के प्रत्याशी डॉ जितेंद्र जामदार और सभी वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों को विजयी बनाएं।
मुख्यमंत्री का रोड शो शहर की पूर्व, उत्तर एवं पश्चिम विधानसभा के वार्डो से निकला, जहां जनता ने अपार स्नेह के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री के साथ महापौर प्रत्याशी डॉ जितेंद्र जामदार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सांसद राकेश सिंह, प्रदेश शासन के मंत्री गोपाल भार्गव, सांसद सुमित्रा वाल्मीकि सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री चौहान का रोड शो पूर्व विधानसभा के चुंगी चौकी से प्रारम्भ हुआ। यहां मुख्यमंत्री का कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया। रोड शो कांचघर चौक, शीतलामाई, सरकारी कुँआ, भानतलैया, घमापुर चौक, कंजड़ मोहल्ला, बेलबाग तिराहा से उत्तर विधानसभा में फूटाताल, खटीक मोहल्ला, सराफा चौक, कमानिया गेट, बड़ा फुहारा पहुंचा। रास्ते में जगह जगह सामाजिक संगठन और पार्टी कार्यकर्ता उत्साह के साथ भाजपा के जिंदाबाद के नारे लगाते हुए मंच के माध्मय से मुख्यमंत्री का स्वागत कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने जनता से अपील करते हुए कहा कि महापौर पद के प्रत्याशी डॉ जितेंद्र जामदार और जबलपुर के सभी वार्डो के पार्षद प्रत्याशियों को विजय बनाने आगामी 6 जुलाई को होने वाले नगर निगम चुनाव में भाजपा की बटन दबाएं और प्रदेश के साथ ही जबलपुर में हो रहे विकास कार्यों को गति देने में अपना योगदान दें।
हितग्राहियों ने माना मुख्यमंत्री का आभार
मुख्यमंत्री का रोड शो बड़े महावीर मंदिर, शंकर घी भंडार, गढ़ाफाटक, रानीताल चौक, दयानगर तिराहा, लेबर चौक, कछपुरा ब्रिज से पश्चिम विधानसभा में गौतम जी मढ़िया, संजीवनी नगर गेट पहुंचा। रासते में कई स्थानों पर सरकार की योजनाओं के हितग्राही मुख्यमंत्री का आभार के तख्तियां हाथों में लिए स्वागत के लिए खड़े थे। मुख्यमंत्री ने सभी का हाथ जोड़कर धन्यवाद किया और भाजपा को जिताने की अपील की।
यहां से मुख्यमंत्री का रोड शो रॉयल स्कूल तिराहा, शाहीनाका, पंडा की मढ़िया, गढ़ा बाजार, आंनद कुंज, बी.टी. तिराहा, शारदा चौक, सुप्तेश्वर मंदिर, गुप्ता होटल, गुप्तेश्वर चौक, कृपाल चौक, हाऊसिंग बोर्ड चौराहा, हाथीताल रेलवे क्रोसिंग, छोटी लाइन फाटक, गोरखपुर बाजार, कटंगा तिराहा, बंदरिया तिराहा, रामपुर तिराहा, बादशाह हलवाई मंदिर, झंडा चौक होते हुए ग्वारीघाट में समाप्त हुआ।