ग्वालियर । महापौर पद की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सुमन शर्मा ने आज अपना जनसंपर्क वार्ड क्रमांक-40 में नागदेवता मंदिर क्षत्रिय बाजार में पूजा अर्चन कर शुरू किया। इस अवसर पर पार्षद प्रत्याशी संजीव पोतनीस, वरिष्ठ नेता सुधीर गुप्ता, दत्ताभाले राव, मधुलिका क्षीरसागर, जयप्रकाश मिश्रा, धर्मेंद्र कुशवाह, नन्न्हे सिंह कुशवाह, निशिकांत मोघे, रविकांत राखी, मुरारीलाल मित्तल सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।
आज उन्होंने अपना जनसंपर्क नागदेवता मंदिर से शुरू कर भूरे बाबा की बस्ती, स्वर्णरेखा नाला, ढोलीबुआ होते हुए भैंसा चौकी पर समाप्त किया। इस अवसर पर पांच सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भाजपा की महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा के नागदेवता मंदिर पर पहुंचते ही उत्साही भाजपा कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय जनता ने ढोल नगाड़ों की थाप के बीच जमकर आतिशबाजी कर उनका आत्मीय अभिनन्दन किया और क्षेत्र में जगह-जगह उन पर पुष्पा वर्षा की गई। माताओं और बहनों ने उन्हें विजयी भव का आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि वे इस वार्ड के क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा जताए गए इस विश्वास, स्नेह, प्रेम व आत्मीयता की लाज रखने के लिए वे जी-जान लगा देंगी। उनके जीवन का एक-एक पल अब ग्वालियर की जनता की सेवा के लिए समर्पित होगा। उन्होंने क्षेत्रीय नागरिकों से कहा कि ग्वालियर का विकास करना है तो भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाएं और इस नगरीय निकाय चुनाव में आपका एक-एक वोट महत्वपूर्ण होगा।
शाम को उन्होंने वार्ड क्रमांक-5 में अपना जनसंपर्क अपना घर आनंद नगर गेट से शुरू कर संपूर्ण आनंद नगर क्षेत्र में घूमते हुए सागरताल पर समाप्त किया। इस अवसर पर पार्षद प्रत्याशी रिंकू परमार, कनवर मंगलानी, शालिनी वर्मा, पंकज वाजपेयी, दीपक चौहान, राजकुमार परमार, मीना चौहान, शंकुतला परिहार, विनती शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मानस भवन, फूलबाग पर महापौर पद की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सुमन शर्मा ने बैठक में उपस्थित समस्त आमजन से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। इस अवसर पर महेश मुदगल, आनंद गौड, नरेंद्र भारद्वाज, रामनारायण मिश्रा, महेश मिश्रा, रामबाबू कटारे, इंदु शर्मा, नीलू शर्मा, वंदना भूपेंद्र प्रेमी सहित अनेक वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित थे।
वार्ड क्रमांक-18 एवं 19 में पटरी वाली रोड, पिंटो पार्क में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सुमन शर्मा ने सैनिक प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए उपस्थित आमजनों से ग्वालियर के विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। इस अवसर पर बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, पार्षद प्रत्याशी रेखा त्रिपाठी, उमा शीतल सिंह भदौरिया, देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर (रामू भैया), मंडल अध्यक्ष हरिओम झा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती सुमन शर्मा एवं पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपली की। उसके बाद श्रीमती सुमन शर्मा ने भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित बैठक में भाग लिया।