मुंबई: जैकलीन फर्नांडीज सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुईं. उनसे ठग सुकेश चंद्रशेखर और अन्य से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की गई. जैकलीन से अधिकारियों ने नए दौर की भी पूछताछ की. इन सब मामले में जैकलीन ने अपना बयान दर्ज करवाया. ईडी ने अप्रैल में धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत जैकलीन के 7.27 करोड़ रुपये के फिक्स डिपॉजिट फंड को अस्थायी रूप से कुर्क किया था.
जैकलीन फर्नांडीज से पहले भी इस मामले में ईडी दो-तीन बार पूछताछ कर चुकी है. पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि जैकलीन को सोमवार को अपना बयान दर्ज करवाने के लिए नया समन जारी किया गया था क्योंकि एजेंसी इस मामले में बची हुआ प्रोसीड ऑफ इनकम (अपराध से होने वाली आय) पूरा करना है. ईडी ने जैकलीन से 8 घंटे तक पूछताछ की.
जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ 15 लाख रुपये नकद के साथ-साथ 7.12 करोड़ रुपये के फिक्स्ड डिपॉजिट अटैच करने के लिए एक अस्थायी आदेश जारी किया गया था. जांच एजेंसी ने इन फंड्स को ‘अपराध की आय’ बताया था. ईडी ने तब एक बयान में कहा था, “सुकेश चंद्रशेखर ने जबरन वसूली सहित आपराधिक गतिविधियों से उत्पन्न अपराध की आय से जैकलीन फर्नांडीज को 5.71 करोड़ रुपये के कई गिफ्ट दिए थे.”
जैकलीन को सुकेश ने दिए थे ये गिफ्ट
ईडी ने कहा था, “चंद्रशेखर ने जैकलीन को यह गिफ्ट देने के लिए इस मामले में अपने लंबे समय के सहयोगी और सह-आरोपी पिंकी ईरानी को रखा था.” जैकलीन ने पिछले साल अगस्त और अक्टूबर में दर्ज अपने बयान में ईडी को बताया था कि उन्हें चंद्रशेखर से गुच्ची, चैनल, तीन डिजाइनर बैग, जिम वीयर के लिए दो गुच्ची की ड्रेस, लुई वीटन जूते की एक जोड़ी, हीरे के दो ईयररिंग्स, मल्टी कलर स्टोन के कंगन और दो हर्मीस के ब्रैसलेट गिफ्ट के तौर पर मिले थे.
गिरफ्तारी तक जैकलीन के संपर्क में था सुकेश
जैकलीन फर्नांडीज ने आगे कहा कि उन्होंने एक मिनी कूपर कार लौटा दी थी. एजेंसी ने अपनी जांच में पाया कि चंद्रशेखर पिछले साल फरवरी से 7 अगस्त तक एक्ट्रेस के संपर्क में था, दिल्ली पुलिस ने उसे अगस्त में गिरफ्तार किया था.