मुरैना। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 का मतदान प्रथम चरण अंबाह, पोरसा विकासखंड के अंतर्गत 25 जून को संपन्न हुआ। मतदान समाप्ति के बाद अंबाह विकासखंड के गूंजबंधा में पार्टियों को रवाना करते समय तहसीलदार श्री राजकुमार नागौरिया के वाहन पर पत्थर फेंके गये थे। इस संबंध में कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन के निर्देशन में अंबाह एसडीएम श्री राजीव समाधिया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया के नेतृत्व में गूंजबंधा के भूरा पुत्र महेन्द्र परमार और पिंकू पुत्र हीरा सिंह परमार के घरों पर बुल्डोजर चलाकर जमींदोज कर दिया है। पूरा गांव पुलिस की छावनी बना दिया गया।
एसडीएम अंबाह श्री राजीव समाधिया ने बताया कि रिकॉर्ड के अनुसार पिंकू पुत्र हीरा और भूरा पुत्र महेन्द्र परमार द्वारा घर अवैध भूमि में बनाये गये थे, जिन पर किसी प्रकार का कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं था। विदित है कि विगत 25 जून को मतदान दल मतदान संपन्न कराने के बाद खंड मुख्यालय के लिये रवाना हो रहे थे। उस समय भूरा पुत्र महेन्द्र सिंह परमार के द्वारा भीड़ को उत्तेजित किया गया जिस कारण तहसीलदार के वाहन पर लोगों द्वारा पत्थर फेंके गये थे। जिसमें कई लोगों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किये गये हैं।