ग्वालियर। कांग्रेस पार्टी की महापौर पद की उम्मीदवार डॉ.  शोभा सिकरवार ने कहा है कि विकास के नाम पर झूठी घोषणाये करती है भाजपा। सड़क, पानी, बिजली, गंदगी की समस्या से आम नागरिक परेशान है। मुझे जगह-जगह आम लोग बढे़ हुये टैक्सों के बारे में बता रहे है और गार्बेज शुल्क के रूप में बढ़ी राशि वसूली की जा रही है। जब जनता से पहले ही स्वच्छता कर समेत कई प्रकार वसूले जा रहे हैं, तब गार्बेज शुल्क लगाने का क्या औचित्य था। हम विश्वास दिलाते है कि गार्बेज शुल्क को खत्म करेंगे। भाजपा के नेता मंहगाई व बैरोजगारी पर बात नहीं करते है, वे झूठ का प्रपंच फैलाते है।

कांग्रेस महापौर पद की उम्मीदवार डॉ.श्रीमती शोभा सिकरवार ने आज वार्ड क्रमंाक-3 में शान्ति मैरिज हाउस विनय नगर से जनम्पर्क की शुरूआत करते हुये अनेक मोहल्लों में घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना और निराकरण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने वार्ड क्रमंाक-4 में ठाकुर मोहल्ला से जनसम्पर्क की शुरूआत करते हुये कई मोहल्लों में डोर टू डोर जाकर आमजन से चर्चा की। इस दोरान आमजनों, महिलाओं ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर तिलक लगाकर आत्मीय स्वागत किया।

जनसम्पर्क के दौरान डॉ.श्रीमती शोभा सिकरवार ने कहा कि विकास व प्रगति हमारा लक्ष्य रहा है, काम किया है और काम करके दिखायेंगे। भाजपा की तरह झूठे सपने नहीं दिखायेगे, जो घोषणा करके पैसा वापस ले लेती है। ग्वालियर विकास के क्षेत्र में हर मामले में पिछड़ा हुआ है। भाजपा े झूठ की बुनियाद की राजनीति करती है। कांग्रेस पार्टी के लोग जनसेवा करते है और विकास व प्रगति के काम जन भावनाओं के अनुरूप करते है। कांग्रेस पार्टी आमजन के सम्मान के साथ 66 वार्डो के विकास के संकल्प के साथ जनता के बीच जा रही है। विकास किया है विकास करेंगे के नारे को बुलन्द करेंगे। भाजपा की तरह जुमलेबाजी नहीं करेंगे। आप सब को विश्वास दिलाती हॅू कि आपके काम करके दिखाउगी। 15 साल पार्षद रही हॅू, काम करने का अनुभव है और आप सबके मार्गदर्शन में ग्वालियर को सुन्दर-स्वच्छ और विकसित शहर बनायेगे। साथ ही विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने आज वार्ड क्रमंाक 7 व 8 में अनेक बस्तियों में जनसम्पर्क किया और जनता के बीच कहा कि आपकी सेवा में कोई कसर नही छोडॅूगा। आपके बीच का हॅू, हर वक्त उपलब्ध हॅू, आप कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाकर विकास व प्रगति को गति देने में आर्शीवाद प्रदान करें।