ग्वालियर। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज ग्वालियर में भाजपा के संभागीय मीडिया सेंटर का शुभांरभ होटल एंबीयांस में किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान प्रतिदिन मीडिया सेंटर के माध्यम से भाजपा की विकास की विचारधारा और कार्यक्रम लोगों तक पहुंचेगे। इसके साथ प्रदेश के सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं व नगर पंचायत में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा। इस मौके पर पूर्व सांसद जयभान सिंह पवैया,पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा,प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर,मप्र हाउसिंग बोर्ड़ के चेयरमैन आशुतोष तिवारी,मप्र के मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर, प्रदेश वक्ता गण आशीष अग्रवाल , पंकज चतुर्वेदी, वेदप्रकाश शर्मा, मेयर प्रत्याशी सुमन शर्मा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी जवाहर प्रजापति भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी उपस्थित थे।

सिंधिया ने कहा कि इस मीडिया सेंटर के माध्यम से ग्वालियर-चंबल संभाग में नगरीय निकाय के चुनाव के दौरान प्रतिदिन भाजपा की विकास योजनाएं, विचारधारा व कार्यक्रम मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचेगे। भाजपा हमेशा से ही संचार माध्यमों के जरिए लोगों तक अपने कार्यक्रम पहुंचाती रही है।

उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय के चुनाव में प्रदेश के सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं व नगर पंचायत में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा। केन्द्र व राज्य मे भाजपा की डबल इंजन की सरकार है और लोगों तक विकास व प्रगति की जानकारी पहुंच रही है और काम हो रहा है।

*मीडिया केन्द्र की जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशऱ* ने कहा कि प्रदेश में मंगलवार को ग्वालियर में पहला नगरीय निकाय चुनाव के लिए मीडिया सेंटर का शुभारंभ है और ऐसे सात मीडिया सेंटर पूरे प्रदेश में स्थापित किए जा रहे हैं। बुधवार को इंदौर व उज्जैन में भी ऐसे मीडिया सेंटर का शुभारंभ होगा।
इस ग्वालियर चंबल संभाग के जिला मीडिया एवं सह मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे।

 

प्रदेश मीडिया प्रभारी ने ली संभाग के सभी मीडिया प्रभारियों की बैठक ली

 

ग्वालियर।मीडिया सेन्टर के शुभारंभ के पश्चात ग्वालियर चंबल के जिला मीडिया प्रभारियों के साथ बैठक कर नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की। बैठक में प्रदेश मीडिया प्रभारी पाराशर ने जिलों के मीडिया प्रभारियों और सह प्रभारियों से चुनाव के दौरान मीडिया कार्य को करने के कुछ आवश्यक निर्देश भी दिए। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल, पंकज चतुर्वेदी ने भी संबोधित किया। बैठक में प्रदेश सह मीडिया प्रभारी जवाहर प्रजापति, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी पवन सेन सहित ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, भिंड, अशोकनगर, गुना और दतिया के जिला मीडिया प्रभारी और सह प्रभारी उपस्थित थे।