ग्वालियर। ग्वालियर नगर निगम मानसिक सेलिब्रेल एवं मानसिक दिव्यांग बच्चों के लिये मददगार बनी है। एहसास संस्था के सक्रिय प्रयासों से नगर निगम ने सेलिब्रेल और मानसिक दिव्यांग बच्चों द्वारा निर्मित बेहद आकर्षक कलाकृतियों को बिक्री के लिये 3 आर मार्ट सालासर भवन सिटी सेंटर में स्थान उपलब्ध कराया है। यह प्रयास नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल एवं अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता के अनुसार इन उत्पादों की बिक्री से प्राप्त आय को संस्था के गरीब बच्चों की मददकी जायेगी। वहीं पुरानी एवं बेकार वस्तुओं के पुन: उपयोग के द्वारा पर्यावरण प्रदूषण से भी बचाने की दिशा में ग्वालियर नगर निगम का सार्थक एवं महत्वपूर्ण कदम होगा।
ग्वालियर नगर निगम के द्वारा समस्त वार्डों में संचालित 3 आर मार्ट पुरानी वस्तुओं को पुन: उपयोग करनण् पुनरुत्पादन करने एवं कचरे को कम करने की उद्देश्य 3 आर सिद्धांत पर संचालित किए जा रहे हैं। इन बच्चों के द्वारा बनाई गई सामग्री कहीं ना कहीं स्वच्छता में योगदान की तरह देखी जा सकती हैं। क्योंकि ये बच्चे पुराने पेपर कटिंग आदि के माध्यम से सामग्री निर्मित कर रहे हैं। संचालिका को निगम द्वारा कहा गया की कबाड़ से जुगाड कर भी सामान इन बच्चों के माध्यम से निर्मित कर 3 आर मार्ट पर रखवाएं ताकि स्वच्छता में अमूल्य योगदान ये बच्चे दें।उनके द्वारा निर्मित सामान के लिए एक रैक भी नगर निगम द्वारा सालासर मार्ट में उपलब्ध कराया गया है जहां एहसास के बच्चों द्वारा बनाए गए सामान को रखा गया है। ’इस एहसास को देखने के बाद आप सभी को ये एहसास होगा कि स्वामी विवेकानंद द्वारा कहे गए मानव सेवा ही सच्ची सेवा को ये विद्यालय एवं नगर निगम ग्वालियर मूर्त रूप दे रहा है।’ अब नगर निगम ग्वालियर के साथ मिलकर एहसास संस्था एवं उनके ये प्यारे व अदभुत बच्चे स्वच्छता के क्षेत्र में भी एक नए आयाम स्थापित करने के लिए तैयार है।
एहसास एक ऐसा शिक्षा का केंद्र जिसमे शिक्षा उन अबोध बच्चों को दी जा रही है जो समाज के मानदंडों पर खरे नहीं उतरते या ये कहें जो हम सबसे अलग है जिनकी दुनिया अलग है। लेकिन इनकी अलग दुनिया के बीच इनके लिए जीवन जीने का रास्ता निकालने इन बच्चों को भी आत्मनिर्भर बनाने का सच्चा और ईमानदार प्रयास एहसास की संचालिका मैडम मदान , मैडम अरोड़ा आदि कर रही हैं।
ऐसे निर्मल प्रयास एहसास को देखने जब निगम आयुक्त किशोर कान्याल देखने गए तो वो इन बच्चों के द्वारा स्कूल के माध्यम से पुरानी व बेकार वस्तुओं से बनाए जा रहे लिफाफे ए बैगए ज्वैलरी बॉक्सए पूजा की थाली आदि देखकर इतने प्रभावित हो गए की उन्होंने इस सामग्री को नगर निगम के माध्यम से 3 मार्टस पर रख इसका प्रचार प्रसार करने के निर्देश निगम स्टाफ को दिए।
इसी क्रम में अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता और उपायुक्त मिनी अग्रवाल ने केंद्र का निरीक्षण करने के उपरांत उन बच्चों द्वारा बनाई गई सामग्री को सालासर में संचालित 3 आर मार्ट पर रखवाया।
इन उत्पादों का विक्रय सेल्फ हेल्प ग्रुप की मदद से नगर निगम ग्वालियर के द्वारा कराया जा रहा है । यदि आप चाहें तो यहां से इन उत्पादों को क्रय कर सकते हैं निरीक्षण कर सकते हैं एवं सराहना कर सकते हैं और आत्मिक एवं आध्यात्मिक आनंद की भी अनुभूति कर सकते हैं ।
एहसास संस्था के मानसिक सेलिब्रेल एवं मानसिक दिव्यांग बच्चों के द्वारा पुरानी वस्तुओं से निर्मित अद्भुत एवं दिव्य कलाकृतियां जो ग्वालियर नगर निगम के 3 आर मार्ट सालासर भवन सिटी सेंटर में उनकी ब्रांडिंग एवं विक्रय के लिए रखी गई है। इन उत्पादों की बिक्री से प्राप्त आय को संस्था के ऐसे गरीब बच्चों को मदद की जाएगी वही पुरानी एवं बेकार वस्तुओं के पुनरू उपयोग के द्वारा पर्यावरण प्रदूषण से भी बचाने की दिशा में ग्वालियर नगर निगम का एक सार्थक एवं महत्वपूर्ण कदम होगा।