मुंगेर। मुंगेर जिले में भाजपा नेता अरुण यादव ने गोली मारकर मेयर प्रत्याशी अपनी पत्नी प्रीति कुमारी की हत्या कर दी, फिर खुद को भी गोली मार खुदकुशी कर ली है।
बता दें कि कभी कुख्यातों की श्रेणी में शुमार मुंगेर शहर के लाल दरवाजा निवासी भाजपा नेता (ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष) अरूण कुमार यादव उर्फ बड़ा बाबू द्वारा पत्नी की हत्या के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या की घटना की खबर पर कुछ देर तो लोगों को विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब कमरे में दोनों के शव को देखा तो लोगों को विश्वास तो हुआ, लेकिन दबंग भाजपा नेता के इस कमजोर निर्णय की शहर में चर्चा होने लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच करने के बाद दी। इस वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। दोनों के बीच के वैचारिक विवाद को हत्या और खुदकुशी की वजह बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि मुंगेर जिले के लाल दरवाजा मोहल्ले में रहने वाले बड़ा बाबू के नाम से चर्चित भाजपा नेता अरुण यादव का घर है। इस घर से लगातार दो गोली चलने की आवाज लोगों ने सुनी। आनन फानन में लोग उनके घर में घुसे. डरे-सहमे उनके परिवार वालों ने ग्रामीणों को बताया कि गोली की आवाज अरुण यादव के बेडरूम से आई है। तब परिजनों के साथ ग्रामीण भाजपा नेता के बेडरूम के पास गए। बेडरूम अंदर से बंद मिला. तब ग्रामीणों ने खिड़की से झांककर देखा गया तो अंदर पति-पति लहूलुहान हालत में गिरे दिखे। तब ग्रामीणों ने परिजनों के सामने रूम का दरवाजा तोड़ा. पत्नी प्रीति देवी का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था, जबकि भाजपा नेता अरुण यादव का खून से लथपथ शव बिस्तर पर. दोनो के सिर पर गोली लगी थी। पहली नजर में घटनास्थल को देखने से यह लगता है कि भाजपा नेता ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर जान दे दी है।
बता दें कि अरुण यादव भाजपा के ओबीसी मोर्चा में उपाध्यक्ष थे जबकि पत्नी प्रीति कुमारी मुंगेर नगर निगम के होने वाले चुनाव में मेयर पद की प्रत्याशी. दोनों के बीच वैचारिक मतभेद की बात सामने आ रही है। वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मौके से पुलिस को एक कट्टा, एक पिस्टल और कई गोलियां मिली हैं। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
कोतवाली इंस्पेक्टर डीके पांडे के मुताबिक, हत्या और आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच की जा रही है इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई है।