ग्वालियर। भाजपा से महापौर की उम्मीदवार सुमन शर्मा ने आज मंशापूर्ण हनुमान की पूजा अर्चना कर अपना नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री द्वय नरेन्द्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मप्र के मंत्री गृह डॉ. नरोत्तम मिश्रा, प्रद्युम्र सिंह तोमर, भारत सिंह कुशवाह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा,पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा , जयभान सिंह पवैया ,जिलाध्यक्ष भाजपा कमल माखीजानी, साडा के पूर्व अध्यक्ष जयसिंह कुशवाह, सहित प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर सहित अनेक भाजपा के नेता मौजूद रहे।
इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ग्वलियर से भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहीं समाज सेविका सुमन शर्मा को टिकट दिया गया है। इनके ससुर डॉ. धर्मवीर गरीबों की सेवा और उपचार करते रहे हैं। वह ग्वालियर के महापौर और विधायक रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि सुमन शर्मा के पति भी समाज सेवी और जनसेवक थे । उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपनी गाइड लाइन का पालन करते हुये टिकट दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कार्यकर्ता को सम्मान नहीं है। हमने विधायक को मेयर का टिकट नहीं देने की गाइड लाइन का पालन किया लेकिन कांग्रेस ने विधायक को ही मेयर या उनके परिवार को मेयर का टिकट दिया। वहीं भाजपा ने जमीन से जुडी कार्यकर्ता और समाज सेवा में अग्रणी रही कार्यकर्ता को टिकट दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा जनकल्याण और विकास के मुददे पर चुनाव लडेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्वालियर से केन्द्र में श्री नरेन्द्र सिंह तोमर और श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया है। वह केन्द्र की योजनाओं को प्रयास कर ग्वालियर ला ही रहे हैं। वहीं राज्य सरकार का भी ग्वालियर को विकास की अनेक योजनाएं दी है। ग्वालियर में एलिवेटेड सडक का निर्माण, चंबल से पानी लाने की योजनाएं , एक हजार बिस्तर का अस्पताल,आदि प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही ग्वालियर को २५६ करोड रूपये विकास कार्यो के लिये मिलेगे। उन्होंने कहा कि विकास की कडी को देखते हुये नगर निगम में भाजपा का मेयर चुना जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि अब नया स्मार्ट सिटी और एजुकेशन हब , आईटी हब मेडीकल हब बने इसके तेजी से प्रयास होंगे। वहीं नये निर्माण कार्य भी ग्वालियर में किये जायेंगे।