खरगोन। यदि आप वाहन चला रहे हैं और यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे तो अब अलर्ट हो जाइए। खरगोन पुलिस नियम तोडऩे वालों के खिलाफ सख्त हो गई है। अब उसे चालानी कार्रवाई करने के लिए रसीद नहीं काटनी पड़ेगी, सीधे पीओएस मशीन से चालान बनेगा। नियम तोडऩे वाले बहाना भी नहीं बना सकते। यदि नकद रुपए जेब में नहीं है तो मशीन के जरिए जुर्माना क्रेडिट कार्ड से भी भरा जाएगा। इसके अलावा जल्दी ही वर्चुअल कोर्ट भी शुरू होगी। यातायात पुलिस सहित जिले के चार थानों को यह मशीन मिल गई है। पुलिस कंट्रोल रूम पर इसका प्रशिक्षण दिया गया है।
एसपी धर्मवीरसिंह यादव ने बताया शहर में ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों के खिलाफ अब इ-चालान की शुरुआत हो गई है। गुरुवार को हुए प्रशिक्षण में एसपी, एएसपी सहित एसडीओपी रोहित अलावा थाना कोतवाली, मेनगांव, ऊन, बरूड़ थाने के टीआई स्टाफ के साथ उपस्थित हुए। एसपी ने बताया ट्रैफिक नियमों को तोडऩे वालों के विरुद्ध कार्रवाई में पारदर्शिता रहे, काम जल्दी हो, इसके लिए पीओएस मशीन के जरिए इ-चालान और इ-पेमेंट की शुरुआत की है।
ऐसे काम करेगी मशीन
एएसपी ने बताया ट्रैफिक नियमों की धाराएं और उनके जुर्माने की राशि मशीन में पहले से फीड है। जिस धारा का उल्लंघन होगा उसको भरते ही जुर्माने की राशि सामने स्क्रीन पर आ जाएगी। मशीन में एक कैमरा लगा है जो मौके पर फोटो लेगा। इस लेनदेन के लिए डेविट कार्ड, एटीएम और नेट बैंकिंग आदि का उपयोग होगा। आने वाले दिनों में यूपीआई, क्यू आर कोड सिस्टम लागू हो जाएगा। अगर कोई नकद भुगतान करना चाहता है तो इस पर गाड़ी का नंबर और नियम के उल्लंघन की जानकारी फीड करते ही पर्ची निकल जाएगी। इसके बाद नकद भुगतान लिया जा सकेगा।
पैसा नही है तो दूसरी व्यवस्थाएं भी
यदि किसी व्यक्ति के पास जुर्माने की राशि नहीं है और क्रेडिट कार्ड भी नहीं है तो उसका गाड़ी नंबर और मोबाइल नंबर फीड किया जाएगा। इस नंबर पर मशीन के जरिये एसएमएस से लिंक भेजेंगे। जिस पर उल्लंनकर्ता को 7 दिन के अंदर भुगतान करना होगा। यह भुगतान नेट बैंकिंग या थाने में जाकर किया जा सकता है। एक हफ्ते बाद यह जुर्माना वर्चुअल कोर्ट में भरा जाएगा।