इंदौर। सेना की शॉर्ट टर्म भर्ती की अग्निपथ योजना के विरोध में आज सुबह इंदौर-उज्जैन संभाग के छात्रों ने लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा मचाया। मुंह पर रुमाल और कपड़े बांधे 300 से अधिक छात्र ट्रेन की पटरियों के सामने बैठ गए और आने-जाने वाली ट्रेनों को रोकना शुरू कर दिया। प्रदर्शन की खबर लगते ही मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने उन्हें हटाने का प्रयास किया और जब नहीं माने तो आंसूगैस छोड़ी।
छात्रों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हवाई फायर भी किया। करीब एक घंटे तक चले इस हंगामे के कारण रतलाम से इंदौर आने वाली डेेमू ट्रेन जहां निरस्त करना पड़ी, वहीं महू से रतलाम जाने वाली ट्रेन भी रद्द हो गई। छात्रों के प्रदर्शन के चलते इंदौर-पुणे और काशी-महाकाल ट्रेनों के हजारों यात्रियों को परेशान होना पड़ा।
यह छात्र महू जाने के लिए प्लेटफार्म नंबर 1 की पटरी पर जमा हुए और महू वाली ट्रेन के सामने खड़े हो गए। जब उन्हें रोका गया तो कुछ छात्रों ने पटरी पर पड़े पत्थर उठाए और पास के प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी ट्रेन पर पथराव कर दिया। दो छात्र एक टायर भी उठाकर पटरी पर ले आए और उसमें आग लगाने की कोशिश करने लगे। छात्रों को उग्र होते देख पुलिस ने उन पर लाठियां भांजना शुरू कर दिया। आंसूगैस के गोले भी चलाए, जिसके बाद छात्र तितर-बितर होकर भागने लगे। आंदोलन के कारण पुणे और महाकाल एक्सप्रेस को होल्ड कर दिया गया था। ट्रैक क्लीयर कराए जाने के बाद उन्हें रवाना किया गया, वहीं रतलाम आने-जाने वाली दो ट्रेनें भी रद्द करना पड़ीं।
महू जाने से रोका तो इंदौर में प्रदर्शन
छात्र महू में आरओ दफ्तर में ज्ञापन देने के लिए जाने वाले थे, लेकिन जब उन्हें महू जाने से रोका गया तो उन्होंने अपनी योजना में बदलाव करते हुए लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया।
एक पुलिसकर्मी भी हुआ घायल
छात्रों के प्रदर्शन और पथराव के बीच एक पुलिसकर्मी को भी चोट आई है। पथराव में उसका सिर फूट गया। उसके सिर पर कपड़ा बांधकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं कुछ छात्रों के भी घायल होने का समाचार है।
छात्र को प्रदर्शन के दौरान चाकू मारा
प्रदर्शन के दौरान महू जा रहे छात्र बलराम पिता भंवरदास निवासी बागदा शाजापुर को लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन कर रहे किसी अज्ञात ने पीछे से गर्दन पर चाकू घोंप दिया। घायल छात्र को उसके साथी यश राजपूत ने एमवाय अस्पताल पहुंचाया।