छतरपुर: मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक कुक को स्वादिष्ट खाना बनाना भारी पड़ गया और एक व्यक्ति ने खाना बनाने से इंकार पर उसकी ऊंगलियां ही काट दीं. हमले में कुक गंभीर रूप से घायल हुआ है. फिलहाल पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
घटना छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाने के अंधियारी बारी गांव की है. दरअसल यहां रहने वाला रामदास कुशवाहा शादी व अन्य आयोजनों में खाना बनाने का काम करता है. बताया जा रहा है कि रामदास कुशवाहा स्वादिष्ट खाना बनाता है और इलाके में उसकी डिमांड भी है. इस बीच गांव के ही राजा कुशवाहा नामक व्यक्ति के भतीजे की शादी होनी है. ऐसे में राजा कुशवाहा ने शादी में खाना बनाने के लिए रामदास कुशवाहा को कहा लेकिन रामदास ने किसी वजह से शादी में खाना बनाने से इंकार कर दिया.
इस बात से राजा कुशवाहा रामदास से नाराज हो गया. आज सुबह जब रामदास कहीं जा रहा था तो उसे रास्ते में राजा कुशवाहा मिल गया. राजा ने रामदास से झगड़ा करना शुरू कर दिया और चिल्लाते हुए कहा कि अब तुम किसी की शादी में खाना नहीं बना पाओगे और इतना कहकर कुल्हाड़ी से रामदास पर हमला कर दिया. रामदास ने किसी तरह हाथ अड़ाकर अपनी जान बचाई लेकिन इससे उसकी दो ऊंगलियां कट गईं. हमले के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. वहीं घायल रामदास को लवकुशनगर थाने के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.