जबलपुर। कटंगी में एक नवविवाहिता ने दहेज प्रताडऩा से तंग आकर स्वयं को आग के हवाले कर दिया। पति दहेज में टूव्हीलर की मांग कर रहा था। लेकिन पीडि़ता के मायके पक्ष की हैसियत इतनी नही थी कि वह यह माग पूरी कर सके। जिसके बाद हैवान बन गए पति ने अपने दो वर्ष के दुधमुहे बच्चे और पत्नी को घर से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया था। जिसके बाद पीडि़ता ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। वहीं, दो वर्ष का मासूम अपनी मां के लिए रोता ही रह गया। जांच के उपरांत पुलिस ने पति के खिलाफ मामला कायम कर, आरोपी की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार उप पुलिस अधीक्षक पाटन सुश्री सारिका पाण्डे ने बताया कि थाना गढ़ा पुलिस चौकी में जलने के कारण श्रीमती रेशमा बर्मन 24 वर्ष निवासी ग्राम सरा थाना कटंगी को पति राम जी बर्मन ने अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसकी 10 जून 22 को मौत हो गयी। थाना कटंगी में मर्ग डायरी प्राप्त होने से असल मर्ग कायम कर जांच में लिया गया था।
प्रताडऩा से तंग आकर लगा ली आग
जांच के दौरान श्रीमती रेशमा बर्मन के परिजनों के कथन लिये गये । जिस पर पाया गया कि रेशमा का विवाह तीन वर्ष पहले ग्राम सरा निवासी रामजी बर्मन के साथ हुआ था लगभग 1 माह पूर्व रेशमा अपने मायके ग्राम निंदपुर थाना पनागर गयी थी तब मायके में परिजनों को बताया था कि पति रामजी बर्मन परेशान करता है । रामजी ने भी ससुर गौतम बर्मन से टू व्हीलर की मांग की थी , रेशमा ससुराल में अपने पति रामजी एवं 2 वर्ष के बच्चे अंशु के साथ रहती थी । पीडि़ता ने प्रताडऩा से तंग आकर अपने कमरे में स्वयं को आग लगा ली थी जिसकी मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गयी।