भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को लोकायुक्त ने 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। लोकायुक्त भोपाल की टीम ने यह कार्रवाई की। इंजीनियर ने टेंडर के लिए जमा की गई सुरक्षा निधि और भुगतान के बदले 6 प्रतिशत राशि के तौर पर एक लाख रुपये की मांग की थी।
भोपाल लोकायुक्त पुलिस के अनुसार फरियादी गोविंद सिंह चैहान ने शिकायत की थी। चैहान का आरोप था उसने पोल शिफ्टिंग के टेंडर के लिए 75 लाख रुपये की सुरक्षा निधि के रूप में एफडी निकालनी चाही थी। भुगतान भी मांगा था। इसके बदले लोकनिर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री एससी वर्मा 6 प्रतिशत राशि 1 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था। शिकायत के सत्यापन के बाद आज मंगलवार को लोकायुक्त पुलिस ने वर्मा को एक लाख रुपये रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर 40 हजार रुपए लेते पीडब्ल्यूडी के कार्यालय के बाहर जवाहर चैक पर रंगे हाथों पकड़ा।