मुरैना। मध्यप्रदेश के ग्वालियर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की टीम ने मुरैना शहर में एक पटवारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। उक्त पटवारी एक किसान की जमीन का सीमांकन व बटांकन करने के एवज में यह रिश्वत ले रहा था।
मंगलवार की सुबह ग्वालियर की ईओडब्ल्यू की 17 सदस्यीय टीम के साथ मुरैना पुलिस का एक दल केशव नगर कालोनी में रहने वाले पटवारी प्रदीप यादव के घर पहुंची। जहां पटवारी प्रदीप यादव, बरी का पुरा गांव निवासी किसान रघुवीर सिंह से 20 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था।
दरअसल किसान रघुवीर सिंह ने ही ईओडब्ल्यू एसपी बिट्टू सहगल से 7 जून को शिकायत की थी, कि खेड़ा मेवदा हल्के का पटवारी उसकी जमीन का सीमांकन व बटांकन करने के एवज में 40 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा है। किसान की शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने ही कैमिकल लगे 20 हजार रुपये किसान को दिए। इन्हीं रुपयों को लेते हुए पटवारी के हाथ उस समय रंग गए, जब ईओडब्ल्यू की टीम ने कैमिकल से पटवारी के हाथ धुलवाए।
ईओडब्ल्यू के टीआई सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि किसान को कई साल से पटवारी परेशान कर रहा था। सीमांकन-बटांकन के लिए उससे 50 हजार रुपये रिश्वत मांगी गई। 40 हजार रुपये में सौदा पटा और 20 हजार रुपये काम से पहले व 20 हजार रुपये काम होने के बाद मांगे
घूंसखोर पटवारी को पकड़ने के ईओडब्ल्यू की टीम उसकी पूरी काली कमाई का हिसाब लगाने में जुट गई है। घर में कई दस्तावेज मिले हैं, जिनको लेकर ईओडब्ल्यू के अधिकारी फिलहाल कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहे, लेकिन जो दस्तावेज घर में मिले हैं वह जमीनों की रजिस्ट्री, बैंक खातों की किताब भी हैं।