भोपाल। मध्यप्रदेश बसपा में एक बार फिर से फूट पडने की खबर है। बसपा के दो विधायक भाजपा में जाने की तैयारी में हैं। यह अधिकृत घोषणा कल मंगलवार को हो सकती है। इसमें एक भिण्ड के युवा विधायक संजू कुशवाह हैं, जो बीते विधानसभा चुनावों में बसपा से चुने गये थे।
बताया जाता है कि संजू बसपा में अपने आपको शक्तिहीन महसूस कर रहे थे, कमलनाथ सरकार में समर्थन के कारण वह मंत्रियों से भी पावरफुल थे, लेकिन अब भाजपा सरकार में वह काफी समय से शांत थे। इसी कारण वह अब भाजपा में आ रहे हैं, ताकि अगले वर्ष चुनावी बेला तक वह मंत्री बन सकें और भिण्ड में विकास कार्य भी करा सकें। अगला चुनाव उन्हें लडना है इसीलिये वह भिण्ड में काफी विकास कराकर भिण्ड की कायापलट कराना चाहते हैं।
काफी समय से संजू कुशवाह के भाजपा में शामिल होने की खबरें चल रही थी लेकिन अब इन खबरों पर कल विराम लग जाएगा। भिण्ड से संजू समर्थकों का काफिला भिण्ड से भोपाल पहुंच चुका है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान व प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा के समक्ष भाजपा की सदस्यता लेेंगे। सही बात क्या है ये तो कल ही पता चलेगा।