वाराणसी: अक्सर शादी के दौरान कुछ ऐसी घटना घट जाती है जो चर्चा में आ जाती है। ठीक इसी तरह का एक अजब-गजब मामला वाराणसी के मनकैया गांव से सामने आया है, जहां बुधवार शाम बंगालीपुर से बारात दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची। जहां दूल्हे और उसके परिजनों का स्वागत किया गया। सब कुछ तय समय के अनुसार हो रहा था, लेकिन जयमाला के समय दुल्हन को एहसास हुआ कि दूल्हे और उसके साथियों ने शराब पी रखी है। बस इस बात से उसने शादी से साफ इनकार कर दिया। इस दौरान दुल्हन को उसके परिजनों ने खूब समझाया पर वह शादी ना करने की जिद पर अड़ी रही। दुल्हन का कहना है कि शराबी पति से शादी करके उसकी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी, इसलिए वो इस दूल्हे से शादी नहीं करेगी। बता दें कि बंगालीपुर से रात में मनकैया गांव स्थित पटेल बस्ती में बरात आई थी।
मामला मनकैया गांव का है। दुल्हन ने बताया कि जब उसने दूल्हे को जयमाला के लिए स्टेज पर आते देखा तो उसके पैर लड़खड़ा रहे थे, जब वो पास आया तो उसके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। फिर उसने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की और शादी करने से इनकार कर दिया। दुल्हन का कहना है कि शराबी पति से शादी करके उसकी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी।
इसलिए वो इस दूल्हे से शादी नहीं करेगी। दूल्हे के परिजनों ने भी दुल्हन को समझाने की पूरी कोशिश की पर वह नहीं मानी, जब दुल्हन के शादी ना करने की भनक दूल्हे को दोस्तों को लगी तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई और पुलिस को बुलाना पड़ा। मिर्जामुराद थाने की पुलिस ने दोनों ही पक्षों का समझौता कराया और घायलों का प्राथमिक उपचार भी करवाया, लेकिन बारात को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा। फिलहाल दुल्हन के इस फैसले की चर्चा पूरे इलाके में बनी हुई है।