भोपाल। बिजली चोरी के मामले में सख्त कार्यवाही और सर्किल के विजिलेंस अफसरों की मिलीभगत रोकने के लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सीजीएम (विजिलेंस)की तैनाती करने के साथ विजिलेंस चेकिंग के लिए ई सिस्टम लागू किया है। इसके लिए विजिलेंस विंग भोपाल एवं ग्वालियर क्षेत्र में मुख्य महाप्रबंधक स्तर के अधिकारियों को तैनात किया गया है। ये अधिकारी अपने क्षेत्र में बिजली के अवैध और अनधिकृत उपयोग की रोकथाम पर सख्त कार्यवाही करेंगे।
विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों को इसके लिए जो जिम्मेदारी जा रही है, उसमें ताकीद किया जा रहा है कि अवैध कनेक्शनों की जांच और कार्यवाही में किसी तरह की अनियमितता नहीं होनी चाहिए। कंपनी के सभी सर्किल में वैध व अवैध विद्युत कनेक्शनों की विजिलेंस जाँच एवं विजिलेंस चेकिंग में पारदर्शिता रहे और यह जांच के समय साफ तौर पर दिखाई भी देना चाहिए। ऐसा करके ही विजिलेंस जांच के जरिये विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने की प्रभावी कार्यवाही की जा सकेगी।
कंपनी ने फैसला किया है कि कंपनी क्षेत्र में आने वाले सभी सर्किल कार्यालयों के विजिलेंस अधिकारियों को मुख्य महाप्रबंधक (विजिलेंस) के प्रशासनिक नियंत्रण में काम करना होगा। अब मुख्य महाप्रबंधक (विजिलेंस) भोपाल के प्रशासनिक नियंत्रण में शहर सर्किल भोपाल, संचारण-संधारण सर्किल भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, बैतूल, नर्मदापुरम, हरदा एवं संचारण-संधारण सर्किल राजगढ़ के विजिलेंस अनुभाग के अधिकारी, कर्मचारी कार्य करेंगे। इसी प्रकार मुख्य महाप्रबंधक (विजिलेंस) ग्वालियर के प्रशासनिक नियंत्रण में शहर सर्किल ग्वालियर, संचारण-संधारण सर्किल ग्वालियर, दतिया, मुरैना, भिण्ड, शिवपुरी, श्योपुर, गुना एवं संचारण-संधारण सर्किल अशोकनगर के विजिलेंस अनुभाग के अधिकारी, कर्मचारी कार्य करेंगे।