कटनी  ।  उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर के इमलिया रोड स्थित गांधी मार्केट में घर में अकेली वृद्ध महिला की गई नृशंस हत्या के मामले की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा ली है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की हत्या के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले का खुलासा करने आज दोपहर माधवनगर थाना में आयोजित पत्रकारवार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया ने बताया कि गांधी मार्केट में किराए के कमरे में रहने वाली वृद्ध महिला कमला बाई की रक्तरंजित लाश 2 जून को बरामद की गई थी। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302, 450, 456 का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अविनाश बजाज नामक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। प्रारंभिक पूछताछ में अविनाश बजाज पुलिस को गोलमोल जबाब देकर गुमराह करता रहा लेकिन जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे वृद्ध महिला की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
बुरी नियत से घर में घुसा था आरोपी

एएसपी श्री केडिया ने बताया कि एनकेजे थाना अंतर्गत तिलक कॉलेज के पास इंद्रा आवास में निवास करने वाला 21 वर्षीय अविनाश पिता सुरेश बजाज 1-2 जून की दरम्यानीरात लगभग रात्रि 1 बजे मृतिका कमला बाई के घर बुरी नियत से घुसा था। अंदर घुसने केे बाद अविनाश ने कमला बाई को हाथ घूसो से पीटा और इसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने मृतिका कमला बाई के साथ बलात्कार भी किया। फिर मृतिका के कान के सोने की बाली तथा नाक की लौंग निकाल ने के साथ ही आलमारी मे रखे 1700 रूपए लेकर चंपत हो गया।

पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया के दिशा निर्देश तथा नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में माधवनगर थाना प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा, उपनिरीक्षक गायत्री गुप्ता, एम.एल.करण, पंकज शुक्ला, नवीन नामदेव, प्रधान आरक्षक भुवनेश्वर बागरी, नीलेश दुबे, आरक्षक अविनाश चौहान, शिव कुमार पटेल, रविन्द्र दुबे, वीरेन्द्र दहायत, रामेश्वर सिंह, महिला आरक्षक राधिका शुक्ला, वाहन चालक आरक्षक ओम शिव तिवारी की भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने वाली पुलिस टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।