भोपाल। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना को लेकर निर्वाचन आयोग ने अपना फैसला बदल दिया है।
आचार संहिता में भी सशर्त अनुमति के साथ कन्या विवाह होगा। गौरतलब है कि इससे पहले आयोग ने आचार संहिता के दौरान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना पर रोक लगाने की बात कही थी। निर्वाचन आयोग के अनुसार विवाह के दौरान कोई भी नेता और मंत्री कार्यक्रम में शामिल नहीं होगा। साथ ही कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार और विज्ञापन भी नहीं किया जा सकेगा।